1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर की पत्नी बोली- हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों…

पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर की पत्नी बोली- हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों…

Pahalgam terror attack Row: पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का जन्मदिन है। इस मौके पर विनय के परिवार करनाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। जहां पर बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच विनय की हिमांशी ने बड़ा बयान दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pahalgam terror attack Row: पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का जन्मदिन है। इस मौके पर विनय के परिवार करनाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। जहां पर बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच विनय की हिमांशी ने बड़ा बयान दिया है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने गुरुवार को मीडिया से कहा, “मैं चाहती हूं कि पूरा देश उनके (विनय नरवाल) लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी हों, स्वस्थ और खुश रहें।” उन्होंने कहा, “..हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ़ जाएं। हम शांति चाहते हैं और केवल शांति। बेशक, हम न्याय चाहते हैं।”

इस दौरान विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने कहा, “मैं यहां रक्तदान करने आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। दिल्ली और कई अन्य जगहों से कई लोग आए हैं। मैं उन सभी की आभारी हूं।” वहीं, विनय के स्वजन माता आशा, पिता राजेश नरवाल व दादा हवा सिंह ने भी एक सुर में शहीद का दर्जा देने की मांग दोहराई है।

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में स्थानीय सेक्टर-7 निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का निधन हो गया था।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...