HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गुनहगारों को फांसी की सजा दिलाएंगे…ट्रेनी डॉक्टर की हत्या पर बोलीं ममता बनर्जी

गुनहगारों को फांसी की सजा दिलाएंगे…ट्रेनी डॉक्टर की हत्या पर बोलीं ममता बनर्जी

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का ऐलान किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। भाजपा इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

बता दें कि, कोलकाता के सरकारी आरके कार मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ। ​महिला डॉक्टर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड को लेकर सियासी उबाल मचा हुआ है। इसके साथ ही कोलकाता समेत प्रदेश के कई हिस्सों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

वहीं, अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, इस मामले में दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जो मिसाल बने। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहती हैं कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक हो और दोषी को मौत की सजा मिलनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के परिजनों से बात की है। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया है कि मामले को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की मौत मुझे अपना निजी नुकसान लगती है। डॉक्टरों के गुस्से और उनकी मांग को पूरा किया जाएगा। ममता ने कहा कि मैं उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करती हूं। पुलिस ने उनकी मांगें भी मान ली हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने निर्देश दिया है कि केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए। अगर जरूरत पड़ी तो दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा।

भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग
महिला डॉक्टर की हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग भी ले चुका है। भाजपा ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया और घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने छात्र संगठनों से राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की भी अपील की।

पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...