HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Winter Skin Care: सर्दियों में भी बनाए रखे चेहरे का निखार,चेहरे को करें अच्छे से मसाज

Winter Skin Care: सर्दियों में भी बनाए रखे चेहरे का निखार,चेहरे को करें अच्छे से मसाज

सर्दियों में त्वचा की रंगत को लेकर एक चुनौती बनी रहती है। इस मौसम में तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने के बाद भी चेहरे चंहरे  की रंगत में को कोई सुधार न हो तो आपको कुछ अलग ट्राई करना चाहिए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Winter Skin Care : सर्दियों में त्वचा की रंगत को लेकर एक चुनौती बनी रहती है। इस मौसम में तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने के बाद भी चेहरे चंहरे  की रंगत में को कोई सुधार न हो तो आपको कुछ अलग ट्राई करना चाहिए।ठंड के मौसम में अपने आहार में आंवला शामिल करें।इस मौसम में  एजिंग के लक्षण  भी त्वचा और बालों पर दिखाई देने लगते हैं। आंवला एजिंग के लक्षणों से बचाता है और अपनी डाइट में शामिल करना है।

पढ़ें :- ऑयली, ड्राई या कर्ली किस टाइप के हैं आपके बाल, हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए इन्हें वॉश

आंवले को प्रतिदिन उचित मात्रा में सेवन करने से आपके चेहरे पर चमक बनी रहती है। इसमें आंवला का मुरब्बा, आंवला कैंडी, आंवला की चटनी, आदि शामिल है। आंवला का चूरन भी आपको फायदा दे सकता है।

आंवला के तेल से अपने स्कैल्प और बालों में मालिश करें।यह बालों की जड़ों को जरूरी पोषण प्रदान करेगा। आंवला का हेयर मास्क बना सकते हैं। आंवला, रीठा और शिकाकाई का मिश्रण आपको खूबसूरत, काले और घने बाल दे सकता है।

पढ़ें :- Skin care: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये चीजें, अगले दिन सुबह चमक उठेगी स्किन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...