1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Winter Warm Water Device : इस डिवाइस से नल से ठंड में निकलेगा उबलता पानी,  गीजर की टेंशन खत्म

Winter Warm Water Device : इस डिवाइस से नल से ठंड में निकलेगा उबलता पानी,  गीजर की टेंशन खत्म

कड़कड़ाती ठंड के मौसम में पानी छूने से लोग परहेज करते है। लेकिन दिनचर्या के कार्य तो करने ही पड़ते है। ठंड  में गर्म पानी के लिए लोग तरह तरह के इंतजाम के बारे में सोचते है और प्रयोग भी करते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Winter Warm Water Device : कड़कड़ाती ठंड के मौसम में पानी छूने से लोग परहेज करते है। लेकिन दिनचर्या के कार्य तो करने ही पड़ते है। ठंड  में गर्म पानी के लिए लोग तरह तरह के इंतजाम के बारे में सोचते है और प्रयोग भी करते है। गीजर से पानी गर्म करने पर महंगी ​बिजली का बिल महीने का बजट बिगाड़ देता है। ऐसे में लोगों की जरूरत बनती है कि दिनचर्या की जरूरतों के लिए गरम पानी कम खर्चे में कैसे मिले। हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे हजार रुपये से कम में आपका काम हो जाएगा। नल से तुरंत गर्म पानी मिलेगा।आइये जानते है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki India : मारुति सुजुकी 2031 तक हर साल बनाएगी 40 लाख कारें , बनाय बिक्री को लेकर ये लक्ष्य

एक नया प्रोडक्ट लॉन्च हुआ है जो सिर्फ 1000 रुपये में उपलब्ध है और गीजर की तरह काम करता है। इंस्टेंट वाटर हीटर टैब (Instant Water Heater Tap) को नल में फिट करने के लिए किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ की आवश्यकता नहीं होती है। इसे बस नल पर लगाया जा सकता है और फिर एक पाइप से जोड़ा जा सकता है जो पानी की आपूर्ति को जोड़ता है। यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो सकती है।

वाटर टैप हीटर एक ऐसा उपकरण है जो पानी को तुरंत गर्म करता है। इसे नल में फिट करने के बाद, आप इसे चालू कर सकते हैं और कुछ ही सेकंडों में गर्म पानी प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें तापमान एडजस्ट करने का ऑप्शन भी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...