1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Women’s T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हो रही घातक गेंदबाजी

Women’s T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हो रही घातक गेंदबाजी

महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अच्छी शुरूआत की गई लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट चटका दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Women’s T20 World Cup Final: महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अच्छी शुरूआत की गई लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट चटका दिया है।

पढ़ें :- IND vs AUS WTC Final 2023: लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, रोहित, शुभमन के बाद अब पुजारा भी लौटे पवेलियन

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ताहिला मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।

दक्षिण अफ्रीका: एल वोल्वार्ड्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मरिजाने कैप, सुने लूस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको मलाबा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...