1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup 2023 : क्रिकेट वर्ल्ड कप महा मुकाबलों की जगह पर जियो देगा दुगनी डाउनलोड स्पीड, ओपन सिग्नल रिपोर्ट का खुलासा

World Cup 2023 : क्रिकेट वर्ल्ड कप महा मुकाबलों की जगह पर जियो देगा दुगनी डाउनलोड स्पीड, ओपन सिग्नल रिपोर्ट का खुलासा

World Cup 2023 : भारत के जिन क्रिकेट स्टेडियमों में आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) होने जा रहा है, वहां रिलायंस जियो (Reliance Jio) की डाउनलोड स्पीड एयरटेल से दोगुना और वोडाफोन आइडिया से 3.5 गुना अधिक तेज है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

World Cup 2023 : भारत के जिन क्रिकेट स्टेडियमों में आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) होने जा रहा है, वहां रिलायंस जियो (Reliance Jio) की डाउनलोड स्पीड एयरटेल से दोगुना और वोडाफोन आइडिया से 3.5 गुना अधिक तेज है। ओपन सिग्नल की रिपोर्ट (Open Signal Report) के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट स्टेडियमों के अंदर और बाहर नापी गई डाउनलोड स्पीड में जियो ने बाजी मारी है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की औसत डाउनलोड स्पीड 61.7 एमबीपीएस मापी गई। वहीं एयरटेल 30.5 एमबीपीएस के साथ दूसरे, तो वोडाफोन आइडिया 17.7 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर पिछड़ता नजर आया है।

पढ़ें :- आज ईडन गार्डन्स में होगी कोलकाता और पंजाब की भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट (Open Signal Report) में 5जी डाउनलोड स्पीड के मामले में भी रिलायंस जियो (Reliance Jio)  पहले पायदान पर रहा। जियो की 5जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 25.5 फीसदी अधिक रही। जियो की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 344.5 एमबीपीएस दर्ज की गई वहीं एयरटेल 274.5 एमबीपीएस के साथ दूसरे नंबर पर रहा। बताते चलें कि वोडाफोन आइडिया अभी 5जी सर्विस नहीं देता। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच देश के 10 स्टेडियमों में होंगे। इनमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) जैसे नए स्टेडियम से लेकर कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Gardens, Kolkata) जैसे ऐतिहासिक स्टेडियम शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंग्लुरू, लखनऊ और धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियमों में भी मैच होंगे।

क्रिकेट स्टेडियमों में कुल अपलोड स्पीड के मामले में कांटे की टक्कर नजर आई। एयरटेल की औसत अपलोड स्पीड 6.6 एमबीपीएस तो जियो की 6.3 एमबीपीएस मापी गई। वोडाफोन आइडिया 5.8 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रहा। औसत 5जी अपलोड के मामले में एयरटेल अव्वल रहा है। एयरटेल की स्पीड 26.3 एमबीपीएस तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) की 21.6 एमबीपीएस रही।

स्टेडियम परिसरों में 5जी कनेक्टिविटी की हुई जांच

ओपन सिग्नल  रिपोर्ट (Open Signal Report) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023  (ICC World Cup 2023)के स्टेडियमों के अंदर और बाहर 5जी कनेक्टिविटी की उपलब्धता की भी जांच की। नेटवर्क की उपलब्धता उपभोक्ताओं द्वारा 5जी नेटवर्क पर बिताए गए समय से निकाली जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप स्टेडियमों में 5G उपलब्धता के मामले में जियो शीर्ष पर रहा। जियो के उपभोक्त 53% से अधिक समय 5जी नेटवर्क से जुड़े रहे। जबकि एयरटेल के उपभोक्ता मात्र 20.7% वक्त ही 5जी नेटवर्क से जुड़ सके। इस हिसाब से जियो के 5जी नेटवर्क की उपलब्धता एयरटेल से 2.6 गुना अधिक दर्ज की गई।

पढ़ें :- IPL Matches Today : आज खेले जाएंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले; जानें कब, कहां और किसके बीच होगी भिड़ंत?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...