भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक जनवरी को हुई रिव्यू मीटिंग में मिशन 2023 वर्ल्ड कप के लिए कई प्लान तैयार किए थे। बीसीसीआई ने बताया था कि वनडे विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों को तय किया गया है, जिन्हें समय समय पर रोटेट किया जाएगा। हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नहीं की गयी थी।
World Cup 2023 ODI: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप की तैयारियां तेज कर दी हैं। टीम इंडिया ने इस साल धमाकेदार शुरूआत की है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसे में वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया की ये जीत बेहद ही अहम मानी जा रही है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक जनवरी को हुई रिव्यू मीटिंग में मिशन 2023 वर्ल्ड कप के लिए कई प्लान तैयार किए थे। बीसीसीआई ने बताया था कि वनडे विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों को तय किया गया है, जिन्हें समय समय पर रोटेट किया जाएगा। हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नहीं की गयी थी। आज हम आपको 28 खिलाड़ियों की लिस्ट बता रहे हैं, जिनमें से खिलाड़ियों को अलग अलग वनडे सीरीज के लिए रोटेट किया जा सकता है।
इन्हीं में से वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड को चुना जा सकता है। इन 28 खिलाड़ियों में पांच ओपनर्स हैं। मध्यक्रम के छह बल्लेबाज हैं, जबकि पांच फिनिशर या यूं कहें ऑलराउंडर्स हैं। नौ तेज गेंदबाजों को भी इस रोस्टर में शामिल किया गया है। वहीं, स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर तीन खिलाड़ी हैं।
ओपनर्स की लिस्ट
रोहित शर्मा
शुभमन गिल
ईशान किशन (विकेटकीपर)
शिखर धवन
ऋतुराज गायकवाड़
मध्यक्रम बल्लेबाजों की लिस्ट
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल (विकेटकीपर)
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (चोटिल)
फिनिशर्स/ऑलराउंडर्स की लिस्ट
हार्दिक पांड्या (पेस बॉलर)
अक्षर पटेल (स्पिनर)
रवींद्र जडेजा (स्पिनर) (चोटिल)
वॉशिंगटन सुंदर (स्पिनर)
दीपक हुड्डा (स्पिनर)
तेज गेंदबाजों की लिस्ट
जसप्रीत बुमराह (चोटिल)
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
अर्शदीप सिंह
प्रसिद्ध कृष्णा (चोटिल)
उमरान मलिक
शार्दुल ठाकुर
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
स्पेशलिस्ट स्पिनर्स की लिस्ट
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
रवि बिश्नोई