1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. सावन में रविवार को सूर्य भगवान की पूजा करना अत्यन्त शुभ, जीवन में सुख, स्वास्थ्य, काल भय से मिलेगी मुक्ति

सावन में रविवार को सूर्य भगवान की पूजा करना अत्यन्त शुभ, जीवन में सुख, स्वास्थ्य, काल भय से मिलेगी मुक्ति

सावन में रविवार को सूर्य भगवान की पूजा करना अत्यन्त शुभ है। रविवार को आराध्य देव सूर्य की भी पूजा करने से आपको संतान सुख, वैभव, धन और वर्चस्व की प्राप्ति होगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sunday in Sawan:  सावन में रविवार को सूर्य भगवान की पूजा करना अत्यन्त शुभ है। रविवार को आराध्य देव सूर्य की भी पूजा करने से आपको संतान सुख, वैभव, धन और वर्चस्व की प्राप्ति होगी। जीवन में सुख, स्वास्थ्य, काल भय से मुक्ति मिलेगी। कहा जाता हैं सूर्य शिव के मंदिर में निवास करते हैं अतः शिव मंदिर में भोलेनाथ तथा सूर्य दोनों की पूजा अर्चना करनी चहिए।शिवपुराण में सूर्यदेव को शिव का स्वरूप व नेत्र भी बताया गया है।

पढ़ें :- Hanuman Janmotsav 2024 : हनुमान जयंती पर बन रहा है अद्भुत शुभ योग , जानें उपाय और मुहूर्त

इस वर्ष श्रावण मास 25 जुलाई 2021 को शुरू होगा और 22 अगस्त 2021 तक रहेगा।इस बार श्रावण मास रविवार से प्रारंभ होकर रविवार को ही इस बार खत्म हो रहा है। भगवान दिवाकर की पूजा करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

ऊं एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहाणार्घ्यं दिवाकर

ॐ सूर्याय नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ नमो भास्कराय नम:।

 

पढ़ें :- 19 अप्रैल 2024 का राशिफलः इन राशि के लोगों को आज मिल सकता है भाग्य का साथ, पढ़ें आपका कैसा रहेगा दिन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...