एक एफआईआर के लिए पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ गया। जो-जो लोग इस भारतवर्ष से प्यार करते हैं, मैं अपील करता हूं छुट्टी लेकर यहां आओ, इनके साथ खड़े हो।
Wrestlers Protest: पहलवानों का धरना—प्रदर्शन जंतर—मंतर पर जारी है। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, अब पहलवानों से मिलने के लिए जंतर—मंतर पर राजनीतिक दल के लोग भी पहुंचने लगे हैं।
आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने पहुंची थी। अब आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर—मंतर पहुंचे और पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, बेटियों के साथ गलत करने वालों को फांसी होनी चाहिए। पूरा तंत्र आरोपी को बचाने में लगा हुआ है। गलत काम करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए। जो भी भारत के साथ खड़ा है वह पहलवानों के साथ है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि, एक एफआईआर के लिए पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ गया। जो-जो लोग इस भारतवर्ष से प्यार करते हैं, मैं अपील करता हूं छुट्टी लेकर यहां आओ, इनके साथ खड़े हो। साथ ही कहा कि, इन बच्चों ने देश का नाम इसलिए थोड़े ही रौशन किया था कि उन्हें इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ जाए।