1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: डर और भय के माहौल में क्या बेटियों को इंसाफ़ मिल पाएगा? विनेश फोगाट ने सरकार पर साधा निशाना

Wrestlers Protest: डर और भय के माहौल में क्या बेटियों को इंसाफ़ मिल पाएगा? विनेश फोगाट ने सरकार पर साधा निशाना

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का ट्वीट आया है, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, डर और भय के माहौल में क्या बेटियों को इंसाफ़ मिल पाएगा? साथ ही लिखा है कि, ये बेटियां एक-एक करके हिम्मत ना हार जायें इंसाफ़ की इस लड़ाई में हो रही देरी के कारण? परमात्मा सबको हिम्मत दे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। बीते दिन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से पहलवानों ने मुलाकात भी की थी। इस बैठक में मिले आश्वासन के बाद पहलवान 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित करने पर सहमत हुए थे।

पढ़ें :- Paris Olympics : भारतीय महिला पहलवानों की बड़ी कामयाबी, अंशु मलिक और विनेश फोगाट ने हासिल किया कोटा

इन सके बीच विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का ट्वीट आया है, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, डर और भय के माहौल में क्या बेटियों को इंसाफ़ मिल पाएगा? साथ ही लिखा है कि, ये बेटियां एक-एक करके हिम्मत ना हार जायें इंसाफ़ की इस लड़ाई में हो रही देरी के कारण? परमात्मा सबको हिम्मत दे।

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ चली बैठक में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक तो मौजूद रहे, लेकिन विनेश फोगाट मीटिंग में नहीं शामिल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने ट्वीट के जरिए एक बार फिर से मीटिंग में हुई सहमति पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

पढ़ें :- WFI : जूनियर पहलवानों के विरोध के बाद अंडर-15, अंडर-20 नेशनल चैंपियनशिप का एलान, जानें समिति ने क्या कहा?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...