1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: पहलवानों ने गंगा में पदक बहाने का फैसला टाला, सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम

Wrestlers Protest: पहलवानों ने गंगा में पदक बहाने का फैसला टाला, सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम

बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान अपना मेडल लेकर आज हरिद्वार पहुंचे और मेडल को गंगा नदी में बहाने का एलान किया। पहलवानों के इस एलान के बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत वहां पर पहुंचे हैं और पहलवानों से बातचीत कर उन्हें समझाया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान अपना मेडल लेकर आज हरिद्वार पहुंचे और मेडल को गंगा नदी में बहाने का एलान किया। पहलवानों के इस एलान के बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत वहां पर पहुंचे हैं और पहलवानों से बातचीत कर उन्हें समझाया। इसके साथ ही उन्होंने पहलवानों को मेडल बहाने से रोक लिया। टिकैत ने रेसलर्स को समझाते हुए सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान खिलाड़ियों उन्हें अपने मेडल सौंप दिए हैं। अब आज पदकबीर खिलाड़ी अपने पदक गंगा में नहीं बहाएंगे। इस एलान के बाद सभी पहलवान हरि की पैड़ी से लौट गए

पढ़ें :- Breaking-भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कल होनी थी वोटिंग

राकेश टिकैत ने की अपील
किसान नेता ने पहलवानों के इस फैसले पर अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें’।

पढ़ें :- पहलवानों की प्रेस कॉफ्रेंस से पहले राजघाट पर धारा-144 लागू, विनेश फोगाट बोलीं- हमें रोका गया, नई तारीख का जल्द होगा एलान

पूरे देश की आंखों में आंसू : केजरीवाल
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आंखों में आंसू हैं। अब तो प्रधान मंत्री जी को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिये’।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...