1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Final IND vs AUS: 10 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी रोहित की सेना, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

WTC Final IND vs AUS: 10 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी रोहित की सेना, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरूआत होगी। भारत इस आईसीसी ट्राफी को जीतकर कई सालों का सूखा खत्म करने के लिए उतरेगी। टेस्ट चैंपियनशिप का ये मुकाबला लंदन के ओवल में शुरू होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

WTC Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरूआत होगी। भारत इस आईसीसी ट्राफी को जीतकर कई सालों का सूखा खत्म करने के लिए उतरेगी। टेस्ट चैंपियनशिप का ये मुकाबला लंदन के ओवल में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया 2021-23 चक्र में 19 टेस्ट में 66.67 प्रतिशत अंक के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर रहा, जबकि भारत ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारुओं को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला हार गयी थी।

पढ़ें :- IND vs ENG : पुजारा-रहाणे का टेस्ट करियर खत्म! कप्तान रोहित शर्मा, बोले-युवाओं को कब मिलेगा मौका

2013 से नहीं जीती कोई आईसीसी ट्रॉफी
बता दें कि, भारतीय टीम 2013 से अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। कुछ देर में ही टॉस होगा।

यहां पर देखिए लाइव मैच

. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) से शुरू होगा।

. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 12 जून रिजर्व डे होगा।

पढ़ें :- वापसी को लेकर Ishaan Kishan ने KL Rahul का उड़ाया मज़ाक, कह दी बड़ी बात

. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टेलीविजन में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, मोबाइल फोन पर आप यह मैच डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं। वहीं, इस मैच से जुड़ी खबरें Amarujala.com पर पढ़ सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन

 

 

पढ़ें :- Virat Kohli को कप्तान बनाने की मांग पर बोले गांगुली, कप्तान और कोच के लिए इन्हें बताया सही

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...