चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुरुवार को रियाद पहुंचेंगे। वहां पर वो सऊदी अरब की राजधानी रियाद में चीन-अरब शिखर सम्मेलन (China-Arab Summit) में भाग लेंगे।
नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुरुवार को रियाद पहुंचेंगे। वहां पर वो सऊदी अरब की राजधानी रियाद में चीन-अरब शिखर सम्मेलन (China-Arab Summit) में भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि, 14 अरब देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट की मंगलवार को सूत्रों के हवाले से जिनपिंग की रियाद यात्रा की जानकारी दी।
बता दें कि, जिनपिंग की सऊदी अरब यात्रा को लेकर लंबे समय से अटकले लगाई जा रहीं थी। हालांकि, न तो सऊदी अरब और न ही चीन की सरकार ने जिनपिंग की यात्रा की पुष्टि की है।