HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Yamaha YZF-R3 : यामाहा वायजेडएफ-आर3 इस महीने होगी देश में लॉन्च , इस सेगमेंट मे एंट्री करने वाली है

Yamaha YZF-R3 : यामाहा वायजेडएफ-आर3 इस महीने होगी देश में लॉन्च , इस सेगमेंट मे एंट्री करने वाली है

रफतार की सवारी और युवा दिलों की धड़कन यामाहा की नई बाईक  यामाहा वायजेडएफ-आर3 इस महीने होगी देश में लॉन्च होगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Yamaha YZF-R3 :  रफतार की सवारी और युवा दिलों की धड़कन यामाहा की नई बाईक  यामाहा वायजेडएफ-आर3 इस महीने होगी देश में लॉन्च होगी। यमाहा 2023 के अंत तक भारत में YZF-R3 को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस खबर की पुष्टि यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने की। यह मोटरसाइकिल मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

पढ़ें :- Simple OneS electric scooter  : भारत में लॉन्च हुआ सिंपल वन एस इलेक्ट्रिक स्कूटर , इन कंपनियों को मिलेगी टक्कर

 डुअल-चैनल एबीएस
2023 यामाहा YZF-R3 में एक मस्कुलर 14-लीटर ईंधन टैंक, दोहरी एलईडी हैडलाइट्स, एक सीधी विंडस्क्रीन, एक क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें, एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और एक चिकना एलईडी टेललाइट है। चालक की सुरक्षा के लिए, इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक यूनिट है। यह 321cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन से शक्ति लेता है जो 40.4hp/29.4Nm उत्पन्न करता है।

29.5 न्यूटन मीटर का टार्क
वायजेडएफ-आर3 के लेटेस्ट वर्जन में 321सीसी, पैरलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,750 आरपीएम पर 41 बीएचपी व 9000 आरपीएम पर 29.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

कंपनी जल्द ही नई वेजेडएफ-आर3 को पेश कर सकती है, उसके बाद बुकिंग शुरू की जायेगी।

 

पढ़ें :- Kia Carens facelift : किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की दिखी एक झलक, जानें नए लुक और फीचर के बारें में

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...