1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Year Ender 2023: वनडे में किस भारतीय ने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट? देखें टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट

Year Ender 2023: वनडे में किस भारतीय ने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट? देखें टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट

Year Ender 2023 Highest ODI runs and Highest ODI wicket: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच को छोड़ दिया जाये तो भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए वनडे फार्मेट में 2023 बेहद शानदार रहा है। इस साल भारत ने वनडे में सबसे ज्यादा 27 मैच जीते और टीम के जीता का प्रतिशत 79.40 रहा। इसके अलावा भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने भी पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों पर एक नजर डाल लेते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Year Ender 2023 Highest ODI runs and Highest ODI wicket: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच को छोड़ दिया जाये तो भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए वनडे फार्मेट में 2023 बेहद शानदार रहा है। इस साल भारत ने वनडे में सबसे ज्यादा 27 मैच जीते और टीम के जीता का प्रतिशत 79.40 रहा। इसके अलावा भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने भी पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों पर एक नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- Year Ender 2023: King Kohli ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

1-शुबमन गिल : 29 पारी, 1584 रन, 208 सर्वाधिक स्कोर, 63.36 औसत, 105.45 स्ट्राइक रेट, 5 शतक और 9 अर्धशतक
2-विराट कोहली : 24 पारी, 1377 रन, 166* सर्वाधिक स्कोर, 72.47 औसत, 99.13 स्ट्राइक रेट, 6 शतक और 8 अर्धशतक
3-रोहित शर्मा : 26 पारी, 1255 रन, 131 सर्वाधिक स्कोर, 52.29 औसत, 117.07 स्ट्राइक रेट, 2 शतक और 9 अर्धशतक
4- केएल राहुल : 24 पारी, 1060 रन, 111* सर्वाधिक स्कोर, 66.25 औसत, 87.74 स्ट्राइक रेट, 2 शतक और 7 अर्धशतक
5-श्रेयस अय्यर : 19 पारी, 846 रन, 128* सर्वाधिक स्कोर, 52.87 औसत, 112.5 स्ट्राइक रेट, 3 शतक और 4 अर्धशतक

साल 2023 में सबसे विकेट लेने टॉप-5 गेंदबाज

1-कुलदीप यादव : 30 मैच, 49 विकेट, 20.48 औसत, 4.61 इकोनोमी रेट, 26.6 स्ट्राइक रेट और 5/25 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
2- मोहम्मद सिराज : 25 मैच, 44 विकेट, 20.68 औसत, 5.28 इकोनोमी रेट, 23.4 स्ट्राइक रेट और 6/21 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
3- मोहम्मद शमी : 19 मैच, 43 विकेट, 16.46 औसत, 5.32 इकोनोमी रेट, 18.5 स्ट्राइक रेट और 7/57 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
4- रवीन्द्र जडेजा : 26 मैच, 31 विकेट, 28.19 औसत, 4.6 इकोनोमी रेट, 36.7 स्ट्राइक रेट और 5/33 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
5- जसप्रीत बुमराह : 17 मैच, 28 विकेट, 20.28 औसत, 4.4 इकोनोमी रेट, 27.6 स्ट्राइक रेट और 4/39 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पढ़ें :- Year Ender 2023: साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे 10 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, देखें वेडिंग की फोटोज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...