HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. एक बार फिर भारत में वापसी कर रही है Yezdi Roadking, लांचिंग पर जानिये रिपोर्ट

एक बार फिर भारत में वापसी कर रही है Yezdi Roadking, लांचिंग पर जानिये रिपोर्ट

महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स ने साल 2018 के अंत में जावा कंपनी को एक बार फिर से जीवित किया और मौजूदा समय में कंपनी भारत में अपनी तीन मोटरसाइकिल बेचती है, जिसमें जावा क्लासिक, जावा 42 और जावा पेराक बाइक्स का नाम शामिल है। क्लासिक लीजेंड्स आइकॉनिक Yezdi के साथ-साथ BSA मोटरसाइकिलों को भी पुनर्जीवित करेगी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स ने साल 2018 के अंत में जावा कंपनी को एक बार फिर से जीवित किया और मौजूदा समय में कंपनी भारत में अपनी तीन मोटरसाइकिल बेचती है, जिसमें जावा क्लासिक, जावा 42 और जावा पेराक बाइक्स का नाम शामिल है। क्लासिक लीजेंड्स आइकॉनिक Yezdi के साथ-साथ BSA मोटरसाइकिलों को भी पुनर्जीवित करेगी।

पढ़ें :- Tesla Cybertruck अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में हुआ शामिल!, देखें वीडियो

Yezdis को जहां भारत में पेश किया जाएगा, वहीं पहली BSA मोटरसाइकिल को यूरोप में पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्लासिक लीजेंड्स कथित तौर पर इस साल के अंत से पहले प्रतिष्ठित Yezdi मोटरसाइकिल ब्रांड को पेश करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली के आसपास त्योहारी सीजन के दौरान पहली Yezdi लॉन्च की जा सकती है। कंपनी वर्तमान में एक स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कर रही है, जो भारतीय बाजार में पहली Yezdi होने की संभावना है। खास बात यह है कि क्लासिक लीजेंड ने कुछ वक्त पहले भारत में Yezdi Roadking नाम को ट्रेडमार्क कर दिया है।

माना जा रहा है कि नई scrambler को Roadking कहा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि येजडी रोडकिंग का निर्माण 1978 और 1996 के बीच मैसूर स्थित आइडियल जावा लिमिटेड द्वारा किया गया था। CZ 250 मोटोक्रॉस बाइक के आधार पर, रोडकिंग ने कई भारतीय रैलियों और रोड रेस जीती थीं। नई Yezdi Roadking एक मॉडर्न स्क्रैम्बलर की तरह दिखेगी। स्पाइ इमेजेस से पता चलता है कि मोटरसाइकिल में रियर टायर हगर, नैरो टेल-एंड और स्लिम फ्लैट रिब्ड सीट देखने को मिलेगी। स्पॉटेड बाइक में ट्विन एग्जॉस्ट, गोल हेडलैंप और लम्बे हैंडलबार देखे जा सकते हैं।

प्रोडक्शन के लिए तैयार मोटरसाइकिल एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ आएगी। स्पॉटेड बाइक बड़े फ्रंट व्हील के साथ ब्लैक आउट स्पोक व्हील्स से लैस थी। इस मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलेगा साथ ही इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Yezdi Roadking बाइक में वही 293cc,का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, यह इंजन 26.51bhp की पावर और 27Nm का टार्क पैदा करता है। हालांकि, जावा पेराक अधिक शक्तिशाली है 344cc के इंजन के साथ आता है, जो 30bhp की पावर देती है। नई येजडी रोडकिंग में ट्रांसमिशन के लिए कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स दे सकती है।

 

पढ़ें :- Citroen C3 Aircross Crash Test : क्रैश टेस्ट में फेल हुई सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस , सुरक्षा के लिए मिले इतने अंक

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...