HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Yoga Day Celebration: आज 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, PM मोदी ने अमेरिका से दिया संदेश

Yoga Day Celebration: आज 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, PM मोदी ने अमेरिका से दिया संदेश

योग दिवस के मौके पर PM मोदी ने कहा कि, हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि जो जोड़ता है वो योग है। इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Yoga Day Celebration: योग दिवस के मौके पर देश और दुनिया में धूम मची है। प्रधानमंत्री से लेकर रक्षामंत्री तक योग दिवस का हिस्सा बने। केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने भी योग दिवस पर अलग-अलग जगह जाकर योग से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

योग दिवस के मौके पर PM मोदी ने कहा कि, हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि जो जोड़ता है वो योग है। इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।

योग के विस्तार का अर्थ है वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार। इसलिए इस साल भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 समिट की थीम भी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखी गई है। आज दुनिया में करोड़ो लोग योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर एक साथ योग कर रहे हैं।

इसके साथ ही BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में योग किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग किया।

 

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...