योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि यूपी में पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री दोबार चुनकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के मार्गदर्शन और यशस्वी नेतृत्व के कारण ये संभव हो पाया है।
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि यूपी में पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री दोबार चुनकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के मार्गदर्शन और यशस्वी नेतृत्व के कारण ये संभव हो पाया है। वहीं, इस दौरान योगी आदित्यनाथ भावुक नजर आए।
उन्होंने कहा कि, 2014 में गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने एक संगठन की मजबूत नींव रखी थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में उनके व्यापक दौरे किए जिसकी वजह के उत्तर प्रदेश में भाजपा मजबूत होकर आई है। पार्टी ने मुझपर 2017 में भरोसा किया तब मैं एक सांसद था। शासन की किसी प्रक्रिया में कोई भागीदार नहीं था। 2017 से पहले सुशासन की कोई बात नहीं करता था।
उस वक्त तो कोई सोचता भी नहीं था, आज ये सब संभव हो पाया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के आम जन तक गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंचाई हैं। सपा-बसपा की सरकार में गरीबों के विकास के लिए कोई योजना नहीं थी।
2017 से हम प्रदेश को कुशासन से सुशासन की तरफ ले गए। अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सुशासन को और कैसे सुदृढ़ करना है। इस पर हम सभी को कार्य करना है।