HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी के चुनाव प्रचार रथ को योगी आदित्यनाथ ने किया रवाना , की ये बड़ी अपील

बीजेपी के चुनाव प्रचार रथ को योगी आदित्यनाथ ने किया रवाना , की ये बड़ी अपील

कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग की पाबंदियां जारी हैं। इसके बीच उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के लिए प्रचार रथों को रवाना किया, जिसमें सवार पांच पांच प्रतिनिधि सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग की पाबंदियां जारी हैं। इसके बीच उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के लिए प्रचार रथों को रवाना किया, जिसमें सवार पांच पांच प्रतिनिधि सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

रिमझिम बारिश के बीच पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रचार रथों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया। इस मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने भी प्रचार रथों को भाजपा के झंडे दिखाये। प्रचार रथों में लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया है, जबकि गीतों के माध्यम से भाजपा को वोट देने की अपील की गयी है। हर प्रचार रथ में भाजपा के पांच प्रतिनिधि सवार हैं, जो घर घर जाकर लोगों से संवाद करेंगे।

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सपा पर अपराधियों को प्रोत्साहन देने का आराेप लगाया। वहीं भाजपा को सभ्य समाज का सच्चा शुभचिंतक बताया और विधानसभा चुनाव में फिर से जिताने की प्रदेश की जनता से अपील की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...