उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) के साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) अपने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इस दौरान CM ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले माफियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता था।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) के साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) अपने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इस दौरान CM ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले माफियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता था।
लेकिन अब माफिया जेलों के अंदर हैं और उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है। अब प्रदेश में कानून का राज है। साढ़े चार साल में सुशासन देने का पूरा काम किया गया। सीएम ने कहा कि साढ़े चाल साल में सबका विकास करने की कोशिश की गयी है।
.@UPGovt की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री #UPCM श्री @myogiadityanath जी की प्रेसवार्ता…#छा_गयी_योगी_सरकार
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 19, 2021
पढ़ें :- Bihar News: पटना में बीपीएससी अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़कर पीटा
उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख नवजवानों को नौकरी दी गयी। पहले नौकरियों में एक परिवार का राज होता था। नौकरियों में अब दलाली बंद हो गयी है। निष्पक्ष तरीके से युवाओं को नौकरी मिल रही है। सीएम ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई तो यहां पर निवेश भी बढ़ा है।
CM ने कहा कि पहले UP निवेश के मामले में 14वें नंबर पर था लेकिन अब दूसरे नंबर पर आ गया है। सीएम ने कहा कि पहले ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार होता था। लेकिन साढ़े चार सालों में ये सब बंद हो गया। सीएम ने कहा कि टीम वर्क से विकास के काम मेें तेजी आई है।
उन्होंने कहा कि आज 15 करोड़ लोगों को मुक्त राशन दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि आज हर गरीब को राशन आसानी से मिल रहा है लेकिन पहले ऐसा नहीं था। सीएम ने कहा किसानों के लिए भी सरकार ने कई काम किए, जिसके कारण कारण आज प्रदेश का किसान खुशहाल है।