HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में योगी सरकार 6000 एकड़ में बसाने जा रही है नई टाउनशिप, जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी, जानें क्या है LDA का मास्टर प्लान?

लखनऊ में योगी सरकार 6000 एकड़ में बसाने जा रही है नई टाउनशिप, जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी, जानें क्या है LDA का मास्टर प्लान?

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) करीब 40 साल बाद सीतापुर रोड पर एक बार फिर नई टाउनशिप (New Township) विकसित करने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले, जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की गई थी। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) 6 हजार एकड़ में टाउनशिप विकसित की जाने की तैयारी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) करीब 40 साल बाद सीतापुर रोड पर एक बार फिर नई टाउनशिप (New Township) विकसित करने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले, जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की गई थी। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) 6 हजार एकड़ में टाउनशिप विकसित की जाने की तैयारी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इसको लेकर प्लान बना लिया है। साथ ही 14 गांवों की जमीन अधिग्रहण का आदेश भी जारी हो चुका है। इस नई योजना से लखनऊ के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट मिल सकेंगे, जिससे शहर का विस्तार तेजी से हो सकेगा।

पढ़ें :- Weather Update: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, यलो अलर्ट जारी

यूपी के विकास के लिए योगी सरकार (Yogi Government)  नित नए-नए प्रयास कर रही है। ये टाउनशिप राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब  (BKT) एरिया में बसने जा रही है। जिसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने प्लान तैयार किया है। इसके लिए जमीन के सर्वे का काम शुरू किया जा चुका है। इस टाउनशिप को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार ने कहा  कि इस योजना के तहत बख्शी का तालाब इलाके के 14 गांवों की जमीन को चिह्नित किया है। इन गांवों में भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पुरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी शामिल है। ये टाउनशिप लखनऊ-सीतापुर रोड पर विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए 5 सीनियर ऑफिसर की एक कमेटी बनाई गई है। सचिव विवेक श्रीवास्तव कमेटी के अध्यक्ष हैं। एलडीए (LDA) ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया था।

गांवों के अधिग्रहण का हो चुका है आदेश

प्रथमेश ने बताया कि टाउनशिप को लेकर 5 सीनियर अफसरों की एक कमेटी बनाई गई है। जिन्हें भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के काम को तेज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। प्राधिकरण ने बीते 3 मार्च को ही गांव की जमीन के अधिग्रहण को लेकर आदेश जारी कर दिया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते साल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ से सटे 5 जिलों के कुछ इलाकों को लेकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना बनाई गई। राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के जिले हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) का गठन किया था। ये नई टाउनशिप (New Township) इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जिसे पूरी सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है।

पढ़ें :- LDA की 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना में सिर्फ 22 लाख में घर का सपना होगा साकार, जानें स्कीम और बुकिंग का तरीका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...