HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार ने कई जिलों में सीएमओ व कई सीनियर चिकित्सा अधिकारियों का किया तबादला

योगी सरकार ने कई जिलों में सीएमओ व कई सीनियर चिकित्सा अधिकारियों का किया तबादला

योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर सीएमओ व कई सीनियर चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है। इसके तहत जहां चार जिलों में नए सीएमओ की तैनाती की है। तो वहीं कई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर सीएमओ व कई सीनियर चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है। इसके तहत जहां चार जिलों में नए सीएमओ की तैनाती की है। तो वहीं कई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है।

पढ़ें :- चंचाई माता मंदिर समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ होली मिलन समारोह

जिन जिलों में सीएमओ बदले गए हैं। उनमें कानपुर देहात , कन्नौज , सहारनपुर और अम्बेडकर नगर शामिल हैं। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, डॉ. विनोद कुमार को कन्नौज का सीएमओ बनाया गया है। वहीं, डॉ. संजीव मांगलिक को सीएमओ सहारनपुर, डॉ. अशोक कुमार राय को सीएमओ कानपुर देहात और डॉ. श्रीकांत शर्मा को सीएमओ अंबेडकरनगर बनाया गया है।

इसके अलावा यूपी में बड़े पैमाने पर सीनियर चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें डॉ. चंद्रप्रकाश संयुक्त निदेशक बस्ती मंडल को अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। डॉ. सतीश श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक अयोध्या मंडल को अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इनके अलवा आशु पांडेय जेडी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ, राजेंद्र गुप्ता मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज, डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव एसीएमओ देहात, हरिदास अग्रवाल जेडी चिकित्सा स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल, डॉ. सतीश कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता मथुरा, डॉ. राजेश कटियार वरिष्ठ परामर्शदाता कानपुर बनाए गए हैं।

देखें तबादला सूची

डॉ. विनोद कुमार- सीएमओ, कन्नौजडॉ संजीव मांगलिक – सीएमओ, सहारनपुर।

पढ़ें :- UP Police Constable Final Result 2025 : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों का फाइनल रिजल्ट घोषित, देखें लिस्ट

डॉ. अशोक कुमार राय – सीएमओ, कानपुर देहात।

डॉ. श्रीकांत शर्मा – सीएमओ, अंबेडकरनगर।

डॉ. चंद्र प्रकाश – संयुक्त निदेशक बस्ती मंडल (अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त चार्ज)।

डॉ.सतीश श्रीवास्तव- संयुक्त निदेशक, अयोध्या मंडल (अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार)।

आशु पांडे- संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ।

पढ़ें :- Mohali Scientist Murdered: पार्किंग विवाद में वैज्ञानिक की हत्या, पड़ोसियों ने की थी मारपीट

राजेंद्र गुप्ता- मंडलीय सर्विलांस अधिकारी, प्रयागराज।

डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव- ACMO, कानपुर देहात।

हरिदास अग्रवाल- संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य, देवीपाटन मंडल।

डॉ. सतीश कुमार- वरिष्ठ परामर्शदाता, मथुरा।

डॉ. राजेश कटियार- वरिष्ठ परामर्शदाता, कानपुर।

पढ़ें :- इंस्टाग्राम पर लंदन की महिला से की दोस्ती, फिर दिल्ली बुलाया और साथी के मिलकर बनाया हवस का शिकार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...