भाजपा नेता ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा मांग पत्र
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: होली पर्व और बढ़ती गर्मी के मद्देनजर आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्वच्छ पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। इस समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि वर्मा ने बुधवार को अधिशासी अधिकारी राहुल यादव को एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में श्री वर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से नगर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बाधित है.जिससे आमजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर भी नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा.जिससे स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है।
श्री वर्मा ने यह भी बताया कि ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस) के माध्यम से इस गंभीर समस्या की शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही, उन्होंने अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति को तत्काल बहाल करने की मांग की।
अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने भाजपा नेता को आश्वासन दिया कि विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी के विशेष पहल पर 20 मार्च से नगर में नए बोरिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ माह के भीतर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी, जिससे नगरवासियों को राहत मिलेगी।
बता दे कि नगरवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि जल्द ही उन्हें शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।