पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। दूसरे दिन जब खिलाड़ी मैदान पर जाने वाले थे, तभी बारिश ने खलल डाला और इसके बाद फिर खेल शुरू नहीं हो सका। हालांकि इसके बाद वेस्टइंडीज के ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर फैन्स के चेहरों पर खुशी आ आएगी।
DELHI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क(Sabina Park) में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। दूसरे दिन जब खिलाड़ी मैदान पर जाने वाले थे, तभी बारिश ने खलल डाला और इसके बाद फिर खेल शुरू नहीं हो सका। हालांकि इसके बाद वेस्टइंडीज के ड्रेसिंग रूम(Dressing Room) में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर फैन्स के चेहरों पर खुशी आ आएगी। दरअसल, बारिश होने की वजह से वेस्टइंडीज(West indies) के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट खेलने लगे।
इसका एक वीडियो वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल(Twitter handel) पर शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जोमेल वारेकन चेमार होल्डर के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। यहा शामार ब्रूक्स अंपायरिंग(brooks ampairing) कर रहे थे और उन्होंने वारिकन को आउट दे दिया। इसके बाद मजेदार वाकया होता है, क्योंकि वारकेन यहां डीआरएस मांग लेते हैं। इसके बाद तीसरे अंपायर जैसन होल्ड(jaisan hiolder0र मजेदार तरीके से बॉल ट्रैकिंग करते हैं।
Meanwhile in the West Indies locker room…🤣🤣
Jomel Warrican calls for a player review after being signalled LBW off a delivery from Chemar Holder.
3rd umpire @Jaseholder98 reviews ball tracking and has made a decision for the "big screen"! 😅#MenInMaroon #RainDelay pic.twitter.com/RHiOY5Mt0Q
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
— Windies Cricket (@windiescricket) August 21, 2021