1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. युवा खिलाड़ियों ने सीनियर्स की मेहनत पर फेरा पानी… इतिहास रचने से चूकी टीम इंडिया

युवा खिलाड़ियों ने सीनियर्स की मेहनत पर फेरा पानी… इतिहास रचने से चूकी टीम इंडिया

India vs Zimbabwe 1st T20I Highlights: जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भारत की खराब शुरुआत हुई है। शनिवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने लो-स्कोरिंग मैच में भारत को 13 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs Zimbabwe 1st T20I Highlights: जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भारत की खराब शुरुआत हुई है। शनिवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने लो-स्कोरिंग मैच में भारत को 13 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गया।

पढ़ें :- इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर जाहिल और वाहियात आदमी बताया, ममता बनर्जी से पूछा कि क्यों नहीं कर रहीं वो इसके खिलाफ कार्रवाई?

दरअसल, हरारे में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट 115 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। यह भारत का पिछले आठ सालों में सबसे कम टोटल रहा। इसी के साथ भारत लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गया था।

14 दिसंबर, 2023 से भारत लगातार ने लगातार 12 मैच जीते थे और यह सिलसिला जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 रनों की हार से टूट गया। अगर टीम इस मैच को जीत लेती तो वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली एक मात्र टीम बन जाती, जिसने लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीते हो। इससे पहले 2021 से लेकर 2022 तक भारत ने लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे।

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड बरमूडा (साल 2021-2023) और मलेशिया (साल 2022) के नाम है, लेकिन दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलती। वहीं, टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली अफगानिस्तान की टीम ने भी साल 2018 से लेकर 2021 तक लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- संविधान को लेकर कोई पक्ष या विपक्ष नहीं होना चाहिए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...