HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूरे छत्तीसगढ़ से युवा यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे, भूपेश कक्का की सरकार ने इस केंद्र को सट्टे का केंद्र बना दिया: अमित शाह

पूरे छत्तीसगढ़ से युवा यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे, भूपेश कक्का की सरकार ने इस केंद्र को सट्टे का केंद्र बना दिया: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, भूपेश कक्का की सरकार ने दुर्ग संभाग को बर्बाद करके रख दिया है। रमन सिंह सरकार के समय ये संभाग शिक्षा का केंद्र बना हुआ था, पूरे छत्तीसगढ़ से युवा यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे। लेकिन भूपेश कक्का की सरकार ने शिक्षा के इस केंद्र को सट्टे का केंद्र बना दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार छत्तीसगढ़ के साजा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। पहले चरण में भूपेश कक्का का सूपड़ा साफ हो गया है। पहले चरण के मतदान ने ये तय कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने वाली है।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2500 रुपए समेत दी ये 7 गारंटी

इसके साथ ही उन्होंने कहा, हमारे भाई ईश्वर साहू केवल एक प्रत्याशी नहीं हैं, बल्कि ये प्रतीक हैं न्याय की लड़ाई का। भूपेश कक्का की सरकार के कार्यकाल में ही साम्प्रदायिक तत्वों में भाई ईश्वर साहू के बेटे भुवनेश्वर को मार डाला था। भूपेश बघेल की सरकार ने इन्हें रुपये और नौकरी देने की कोशिश की। लेकिन इन्होंने इतनी गरीबी में भी वो सब ठुकराते हुए कहा कि मुझे केवल न्याय चाहिए।

अमित शाह ने कहा, भाजपा सरकार भुवनेश्वर साहू की हत्या करने वाले हर व्यक्ति को चुन-चुनकर जेल में डालेगी। भूपेश कक्का के राज में बेमेतरा लव जिहाद का एक केंद्र बन गया था। साहू समाज, लोधी समाज और गोंड समाज की बेटियां इनके निशाने पर हैं, लेकिन भूपेश सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं। उनको केवल आप और आपका वोट ही जगा सकता है।

उन्होंने कहा, भूपेश कक्का की सरकार ने दुर्ग संभाग को बर्बाद करके रख दिया है। रमन सिंह सरकार के समय ये संभाग शिक्षा का केंद्र बना हुआ था, पूरे छत्तीसगढ़ से युवा यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे। लेकिन भूपेश कक्का की सरकार ने शिक्षा के इस केंद्र को सट्टे का केंद्र बना दिया। साथ ही कहा, भूपेश कक्का की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी और PSC भर्ती में हुए घोटालों से लोग इतने त्रस्त हो गए कि उन्हें रायपुर में निवस्त्र होकर जुलूस तक निकालना पड़ा। आजादी के बाद देश के किसी राज्य में ऐसा पहली बार हुआ।

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, आप चिंता मत कीजिए। 3 दिसंबर को यहां भाजपा की सरकार बनने वाली है। मोदी जी ने आपको गारंटी दी है कि 1 लाख सरकारी पदों पर एक साथ पारदर्शी भर्ती करने का काम भाजपा सरकार करेगी। ये गारंटी पूरी होकर रहेगी। साथ ही कहा, हमने तय किया है कि छत्तीसगढ़ की हर माता को 5 साल तक 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी। यहां हर विवाहित महिला को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये चेक के माध्यम से भाजपा सरकार देगी। सभी महतारी से मेरा निवेदन है कि भाजपा के कार्यकर्ता इस योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं, आप फॉर्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा देना।

पढ़ें :- भाजपा को चिढ़ है कि कोई आदिवासी समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कैसे कर रहा, इसलिए समय से पूर्व झारखण्ड में करवा दिया चुनाव: हेमंत सोरेन

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...