HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Youtube पर लगा यूजर्स की जासूसी का आरोप, केस दर्ज

Youtube पर लगा यूजर्स की जासूसी का आरोप, केस दर्ज

Youtube Accused of Spying: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) अब मुश्किलों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स की जासूसी का आरोप लगा है और इस मामले में केस दर्ज किया गया है। यह केस आयरिश डेटा संरक्षण आयोग में अलेक्जेंडर हनफ़ (Alexander Hanff) नाम के गोपनीयता सलाहकार ने दर्ज करवाया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Youtube Accused of Spying: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) अब मुश्किलों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स की जासूसी का आरोप लगा है और इस मामले में केस दर्ज किया गया है। यह केस आयरिश डेटा संरक्षण आयोग में अलेक्जेंडर हनफ़ (Alexander Hanff) नाम के गोपनीयता सलाहकार ने दर्ज करवाया है।

पढ़ें :- YouTube Shopping एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए भी पैसा कमा पाएंगे क्रिएटर्स; जानें- नए फीचर के फायदे

दरअसल, ऐड ब्लॉकर लगे होने की स्थिति में यूट्यूब यूजर को ऐड्स के साथ वीडियो देखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा यूजर्स के पास प्रीमियम सर्विस लेने का विकल्प होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले अलेक्जेंडर हनफ़ (Alexander Hanff) का मानना है कि ऐड ब्लॉकर को ब्लॉक करने का तरीका स्पाईवेयर है। यूट्यूब बिना यूजर की जानकारी और अनुमति के ऐसा कर रहा है।

यूट्यूब ऐड ब्लॉकर को ब्लॉक करने के साथ यूजर के ब्राउजर में उसकी एक्टिविटी पर नजर रखने का काम कर रहा है। Hanff का कहना है कि कंपनी का ऐसा करना किसी भी तरह से सही कदम नहीं माना जा सकता है। इस मामले में यूट्यूब से पूछताछ की जा सकती है।

दूसरी तरफ सफाई पेश करते हुए यूट्यूब कम्युनिकेशन मैनेजर क्रिस्टोफर लॉटन (Christopher Lawton) ने कहा है कि यूजर द्वारा ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म की टर्म्स और कंडीशन के खिलाफ है।

पढ़ें :- Instagram : अब किशोरों का इंस्टाग्राम अकाउंट कंट्रोल करेंगे पैरेंट्स, मेटा ने अपग्रेड किया सिक्योरिटी फीचर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...