HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. युजवेंद्र चहल ने शेयर की आपने परिवार की तस्वीर और कहा की रहे आपने परिवार के पास, युजवेंद्र चहल के पिता और मां हुए कोरोना पॉजिटिव

युजवेंद्र चहल ने शेयर की आपने परिवार की तस्वीर और कहा की रहे आपने परिवार के पास, युजवेंद्र चहल के पिता और मां हुए कोरोना पॉजिटिव

युजवेंद्र चहल का परिवार मुश्किल दाैर से गुजर रहा है। इसकी जानकारी युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया के जरिए दी। दरअसल, चहल के पिता कोरोना वायरस की चपेट में हैं। उनकी माता भी कोरोना संक्रमित हैं।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर फैंस को यह जानकारी दी कि उनके ससुर केके चहल को कोरोना हो गया है। और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चहल के पिता की हालत गंभीर है। मां का घर में इलाज चल रहा है। धनश्री से सभी से ऐसे हालात में सुरक्षित रहने की अपील की थी। अब चहल ने खुद अपने परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।धनश्री ने लिखा, मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ससुर अस्पताल में भर्ती हैं और सास की घर पर देखभाल की जा रही है। मैं अस्पताल में थीं और जो कुछ मैंने वहां देखा वो बहुत खराब था। आप लोग घर पर रहें और अपने परिवार का ध्यान रखें। कोरोना की दूसरी लहर ने देश और दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। खिलाड़ियों के परिवार पर भी कोरोना काल बनकर टूटा है। पिछले साल 6 जून को पूर्व संतोष ट्रॉफी फुटबॉलर ई हम्साकोया (61) की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। यह देश में वायरस से किसी खिलाड़ी की मौत का पहला मामला था। हम्साकोया ने केरल के मल्लपुरम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

जिस वक्त धनश्री अपने क्रिकेटर पति युजवेंद्र का मनोबल बढ़ाने के लिए आईपीएल के बायो-बल में थीं तभी उनकी मां और भाई भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि अब दोनों ठीक हो चुके हैं। धनश्री ने उस वक्त को भी काफी मुश्किल बताया।धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया, मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैं अस्पताल में थी और मैंने बहुत खराब हालत देखी है। दोनों में गंभीर लक्षण हैं। ससुर भर्ती हैं जबकि सास का घर पर ही उपचार हो रहा है। मैं पूरा ध्यान दे रही हूं, लेकिन आप सब घर पर रहिए और परिवार का पूरा ध्यान रखिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...