नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने डांस वीडियो को शेयर करती हैं, जिनके कारण वह कई बार चर्चा में भी आ जाती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
आपको बता दें, ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें वह बीच पर मशहूर सिंगर शकीरा के सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. धनाश्री वर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 62 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
धनाश्री वर्मा अपने दो साथियों के साथ शकीरा के ‘गर्ल लाइक मी’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में वह बीच पर बैठकर डांस कर रही हैं और इस दौरान उनके एक्सप्रेशंस और उनके स्टेप भी कमाल के लग रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- मिया खलीफा से हुई उर्फी जावेद से तुलना, भड़क कर एक्ट्रेस बोली- कोई मुझे गाली दे ...
इस वीडियो को शेयर करते हुए धनाश्री वर्मा ने लिखा, “गर्ल लाइम मी के गौरवशाली और खूबसूरत संस्करण का लुत्फ उठाएं.” बता दें कि इससे पहले भी धनाश्री वर्मा ने अपने कई डांस वीडियो शेयर किये थे, जिसने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.