सलमान खान (Salman Khan) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान (Zarine Khan) आज अपना 35 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। जरीन (Zarine Khan) का जन्म 14 मई 1987 को मुंबई में भुआ था, आपको बता दें बॉलीवुड में जरीन खान ने फिल्म 'वीर' से इंट्री की थी। वहीं इसके बाद 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3', 'अक्सर 2', 'वजह तुम हो' आदि हिंदी फिल्मों में नजर आई थीं।
Zareen Khan Birthday Special: सलमान खान (Salman Khan) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान (Zarine Khan) आज अपना 35 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। जरीन (Zarine Khan) का जन्म 14 मई 1987 को मुंबई में भुआ था, आपको बता दें बॉलीवुड में जरीन खान ने फिल्म ‘वीर’ से इंट्री की थी। वहीं इसके बाद ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘अक्सर 2’, ‘वजह तुम हो’ आदि हिंदी फिल्मों में नजर आई थीं।
आपको बता दें, बॉलीवुड में कदम रखने से पहले जरीन खान का वजन बहुत ज्यादा हुआ करता था। खबरों की माने तो जरीन (Zarine Khan) फिल्मों में आने से पहले तरीबन 100 kg की हुआ करती थी मगर बहुत कम समय में एक्सरसाइज और डाइट की मदद से उन्होंने अपना वजन लगभग 43 किलो कम कर लिया था।
फिल्म वीर की रिलीज के बाद जरीन के मोटापे को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट्स भी किए गए। मगर बाद के दिनों में इस अभिनेत्री ने अपनी फिटनेस और बोल्ड लुक्स से सभी को दीवाना बना दिया। जरीन की वेट लॉस जर्नी काफी रोमांचक है। आइए आपको बताते हैं कैसे घटाया जरीन ने बेहद कम समय में 43 किलो वजन।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Hina Khan arrived in Bigg Boss 18: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पहुंची बिग बॉस 18, देखें वीडियो
जरीन खान (Zarine Khan) के इस वेट लॉस के पीछे यास्मीन कराचीवाला का सबसे बड़ा योगदान है। जरीन ने पिलाटे, वेट ट्रेनिंग और कार्डियो वर्कआउट की मदद से अपना वजन कम किया है। आइए विस्तार से जानते हैं क्या हैं ये एक्सरसाइज और क्या है इन्हें करने का सही तरीका
इसे करने के लिए अपनी लेफ्ट तरफ बॉल रखकर बैठें और अपने लेफ्ट पैर को अपने सामने मोड़ें। आपका राइट पैर आपके पीछे की तरफ रहेगा। अपना लेफ्ट हाथ बॉल पर रखें, कोहनियों को थोड़ा सा मोड़ें। अपने कंधे की ऊंचाई तक अपने राइट हाथ को फैलाएं। बॉल को लेफ्ट से राइट की तरफ हाथ के पास ले जाएं। दो तीन सैकेंड के लिए रूकें और फिर वापस उसी स्थिति में आ जाएं। अब एक मैट पर पीठ के बल लेट जाएं।
पढ़ें :- पतंजलि ग्रुप ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर किया घोषित
View this post on Instagram
हाथ साइड में रखें और हथेलियां जमीन की तरफ। पैर सीधे। अब धीरे धीरे पैर को उठाने की कोशिश करें, तब तक जब तक आपके पैर के पंजे सिर के ऊपर जमीन की तरफ न पहुंच दाएं। अपने कंधों को रिलेक्स रखें और पैरों को सीधा। धीरे धीरे पुरानी अवस्था में लौट आएं। आइए जानते हैं क्या हैं इसके लाभ—
View this post on Instagram
पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट
वेट ट्रेनिंग किसी भी फिटनेस प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एरोबिक व्यायाम के वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज ताकत को बढ़ाने, मांसपेशियों को टोन करने और वसा कम करने में मदद करता हैं। वेट ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने से पहले पांच से दस मिनट वर्मअप करें इसके लिए स्ट्रेचिंग या ब्रिस्क वाकिंग करें। वेट ट्रेनिंग के परिणाम अपेक्षाकृत तेजी से और ध्यान देने योग्य होते हैं।
View this post on Instagram
इसे करने से मांशपेशिया मज़बूत बनती हैं और चोट लगने की आशंका भी कम होता है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया द्वारा किये गये शोध के मुताबिक, वेट ट्रेनिंग से याद्दाश्त बढ़ती है। शोध के अनुसार मात्र 20 मिनट तक वजन उठाकर आप अपनी याद्दाश्त 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। शोध के शोधकर्ताओं का मानना है कि वेट ट्रेनिंग से एपिसोडिक मेमोरी (लांग टर्म या अधिक समय तक रहने वाली याद्दाश्त) 10 प्रतिशत तक बढ़ती है।