HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Zomato Delivery Boy Set an Example: जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने पेश की मिसाल, लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर बना अधिकारी

Zomato Delivery Boy Set an Example: जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने पेश की मिसाल, लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर बना अधिकारी

यह स्टोरी जौमैटो (zomato ) ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। जोमैटो ने एक पोस्ट के जरिए विग्नेश को बधाई दी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Zomato delivery boy set an example: मेहनत और काबिलियत के दम पर इंसान अपनी किस्मत बदल सकता है ये आपने अब तक सिर्फ सुना होगा, लेकिन इसे सच साबित करके दिखाया है तमिलनाडु के विग्नेश नें। जौमेटो के डिलीवरी ब्वॉय (zomato delivery boy) ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके अधिकारी बन गया है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

ट्वीटर यूजरों की बधाई संदेशों की बहार सी आ गई

जिसने जौमैटो की डिलीवरी ब्वॉय (zomato delivery boy)  की नौकरी करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है। यह पोस्ट जौमैटो (zomato ) ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। जोमैटो ने एक पोस्ट के जरिए विग्नेश को बधाई दी।

जोमैटो (zomato )ने अपने ट्वीट में लिखा, “विग्नेश के लिए एक लाइक करें, जिन्होंने ज़ोमैटो डिलीवरी ब्वॉय (zomato delivery boy)  के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा पास की।”इसके बाद से ट्वीटर यूजरों की बधाई संदेशों की बहार सी आ गई।

अब विग्नेश करेंगे ‘आदेश’ पर हस्ताक्षर

एक यूजर ने लिखा कि मेहनत और लगन से क्या कुछ संभव नहीं है तो वहीं एक यूजर ने बधाई देते हुए लिखा है कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। तो एक यूजर ने लिखा है कि तो, अब विग्नेश करेंगे ‘आदेश’ पर हस्ताक्षर। इस जौमैटो ब्वॉय ने दुनिया भर से युवाओं को संदेश दिया है। यह उन युवाओं के लिए मिसाल है जो पार्ट टाइम नौकरी करके अपना घर और अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...