नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने महिलाओं को अपने हाथ से जूते बांटे और पहनाए। इसे आचार संहिता का उल्लंघन (Violation of Code of Conduct) बताते हुए आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग (EC) पर भड़क गई।
नई दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने महिलाओं को अपने हाथ से जूते बांटे और पहनाए। इसे आचार संहिता का उल्लंघन (Violation of Code of Conduct) बताते हुए आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग (EC) पर भड़क गई। ‘आप’ इससे पहले भी प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) पर पैसे, चादर, चश्मा बांटने और रोजगार मेला लगाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग (EC) से शिकायत कर चुकी है।
प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के नामांकन से पहले उनका वीडियो सामने आया जिसमें वह कुछ महिलाओं को अपने हात से जूते पहनाते हुए दिख रहे हैं। ‘आप’ ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘चुनाव आयोग (EC) की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां (Violation of Code of Conduct) उड़ा रहा है। मतदाताओं को पैसे, जूते, कंबल और चादर बांटे जा रहें हैं। लेकिन क्या चुनाव आयोग (EC) और जिला निर्वाचन अधिकारी को यह सब दिख ही नहीं रहा या फिर आप देखना नहीं चाह रहे हो? BJP लोकतंत्र की हत्या कर रही है और इस हत्या में चुनाव आयोग (EC) अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर केवल तमाशा देख रहा है।
क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही⁉️
एकतरफ़ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और Video बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है।
खुलेआम आचार… pic.twitter.com/BQ8lFAi299
पढ़ें :- Video-दिल्ली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता ने पार्टी नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- यहां सिर्फ औरतों को किया जाता है अपमानित
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
जो लोग ये सोचते हैं कि वे दिल्लीवालों को एक जोड़ी जूते से खरीद लें : अरविंद केजरीवाल
प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के बाद वाल्मीकि मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने भी जूता विवाद को लेकर भाजपा नेता पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक जोड़ी जूते से वोटर को खरीदने की बात सोचना उनका अपमान है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘क्या दिल्ली के लोग एक जोड़ी जूते से खरीदे जा सकते हैं। यह तो दिल्ली के लोगों का अपमान है जो सोचता है कि एक जोड़ी जूतों से वह दिल्ली के लोगों को खरीद लेगा, उसको मैं क्या कहूं।’
अभी मैंने और मेरे परिवार ने भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद लिया है। इसके बाद मैं हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली जी का आशीर्वाद लूंगा और आज नामांकन दाखिल करूंगा।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
जो लोग ये सोचते हैं कि वे दिल्लीवालों को एक जोड़ी जूते से खरीद लेंगे, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/n0Ju5k7DdK
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
जूते बांटने पर प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, इससे पहले महिलाओं को 1100-1100 बांटने पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने पिता की संस्था के जरिए जरूरतमंद महिलाओं की मदद की है, जोकि वह पहले से करते आ रहे हैं। केजरीवाल की शिकायत के बाद रोजगार मेले पर रोक लगा दी गई है।