HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्कर सिंह धामी की जीत की बधाई देते हुए कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्कर सिंह धामी की जीत की बधाई देते हुए कही ये बात

त्तराखंड के उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। यह चुनाव 31 मई 2022 को कराया गया था। जिसमें पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्मला गहतोड़ी को बड़ी पटखनी दी। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी को कुल 57,268 वोट मिलें और निर्मला गहतोड़ी को उन्होंने 55,000 से अधिक मतों से शिकस्त दी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

देहरादून : उत्तराखंड के उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। यह चुनाव 31 मई 2022 को कराया गया था। जिसमें पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्मला गहतोड़ी को बड़ी पटखनी दी। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी को कुल 57,268 वोट मिलें और निर्मला गहतोड़ी को उन्होंने 55,000 से अधिक मतों से शिकस्त दी। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्कर सिंह धामी को ट्वीट कर बधाई दी।

पढ़ें :- चेयरमैन नौतनवा ने कर्मचारियों में ठंड से बचाव के लिए वितरित किए ट्रैकसूट

बताया जा रहा कि पुष्कर सिंह धामी ने सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दी है।  इस उपचुनाव में पुष्कर धामी ने 57,256 वोट हासिल किए जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने 409 वोट हासिल किए हैं  निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी को 399 वोट मिले। वहीं कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3147 वोट हासिल की। कुल 372 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

इसी क्रम में चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा क्षेत्र की जनता को जीत के लिए धन्यवाद दिया है। इस शानदार जीत के बाद प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के कहा कि उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री को बधाई

चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए। मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...