HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Peru road accident : पेरू में भीषण बस हादसे में 20 की मौत, 30 घायल

Peru road accident : पेरू में भीषण बस हादसे में 20 की मौत, 30 घायल

पेरू के उत्तरी लिबर्टाड क्षेत्र में में उस समय एक भीषण सड़के हादसा हो गया जब यात्रियों से भरी गहरे खड्ड में जा गिरी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Peru road accident: पेरू के उत्तरी लिबर्टाड क्षेत्र में में उस समय एक भीषण सड़के हादसा हो गया जब यात्रियों से भरी गहरे खड्ड में जा गिरी। खबरों के अनुसार, इस सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए।यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर बस 100 मीटर (328 फुट) ढलान से लुढ़क गई और एक गहरे खड्ड में जा गिरी।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

यात्रियों से भरी बस तैयबाम्बा (Tayabamba) से त्रुजिलो (Trujillo) जा रही थीं यह दूरी लगभग 340 किलोमीटर की है। हालांकि, रास्ता खराब होने की वजह से इस दूरी को तय करने में 14 घंटे लग जाते हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...