Gujarat Rain and Hailstorm: गुजरात के अलग-अलग जिलों में रविवार को बेमौसम हुई मूसलाधार बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। एसईओसी आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात के 252 तालुकाओं में से 234 में रविवार को बारिश हुई। इस दौरान सूरत, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, तापी, भरूच और अमरेली जिलों में 16 घंटों में 50-117 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बेमौसम बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
Gujarat Rain and Hailstorm: गुजरात के अलग-अलग जिलों में रविवार को बेमौसम हुई मूसलाधार बारिश (Unseasonal Rain) के साथ ओला वृष्टि हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। एसईओसी आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात के 252 तालुकाओं में से 234 में रविवार को बारिश हुई। इस दौरान सूरत, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, तापी, भरूच और अमरेली जिलों में 16 घंटों में 50-117 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बेमौसम बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुजरात में बारिश के दौरान हुई मौतों को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है, उनकी अपूरणीय क्षति के लिए मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।’
ગુજરાતના વિવિધ શહેરોમાં ખરાબ હવામાન અને વીજળી પડવાને કારણે અનેક લોકોના મોતના સમાચારથી ખૂબ જ દુઃખ અનુભવુ છું. આ દુર્ઘટનામાં જેમણે પોતાના પ્રિયજનોને ગુમાવ્યા છે તેમની ન પૂરી શકાય તેવી ખોટ પર હું તેમના પ્રત્યે મારી ઊંડી સંવેદના વ્યક્ત કરું છું. સ્થાનિક વહીવટીતંત્ર રાહત કાર્યમાં…
— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2023
एसईओसी अधिकारी ने बताया कि दाहोद जिले में चार, भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र के मोरबी जिले में सेरेमिक उद्योग को भी काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि यहां तेज बारिश की वजह से फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया। राजकोट के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को बारिश कम रहेगी और गुजरात के दक्षिणी इलाके और सौराष्ट्र में ही सीमित होगी। बेमौसम बरसात की वजह उत्तर-पूर्व अरब सागर में चक्रवाती तूफान है, जो कि सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्र पर असर डाल रहा है।