HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2023 Hero Glamour भारत में लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानिए सभी डिटेल्स

2023 Hero Glamour भारत में लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानिए सभी डिटेल्स

2023 New Hero Glamour Launch: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी पॉपुलर बाइक्स को अपडेट कर रही है। बीते दो महीने में कंपनी ने अपनी कई बाइक को बेहतर डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसी कड़ी में अब ग्लैमर बाइक के अपडेटेड मॉडल को भी लॉन्च कर दिया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

2023 New Hero Glamour Launch: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी पॉपुलर बाइक्स को अपडेट कर रही है। बीते दो महीने में कंपनी ने अपनी कई बाइक को बेहतर डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसी कड़ी में अब ग्लैमर बाइक के अपडेटेड मॉडल को भी लॉन्च कर दिया गया है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

2023 हीरो ग्लैमर 125cc बाइक (2023 Hero Glamor 125cc Bike) को ड्रम और डिस्क जैसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक की लुक-डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो नई हीरो ग्लैमर में नए डिजाइन एलिमेंट के साथ ही अब नया डिजिटल कंसोल, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम वाली i3S टेक्नॉलजी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी खूबियां दी गई हैं। इसके अलावा नई ग्लैमर की राइडर और पिलियन सीट की हाइट को कम कर दिया है, जिससे अब बेहतर सीटिंग पोजिशन मिल सकेगी। बाइक में 170 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।

इंजन-पावर और माइलेज

2023 हीरो ग्लैमर (2023 Hero Glamor) के नए डिजिटस क्लस्टर में अब रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और यूएसबी चार्जर इंटिग्रेड किया गया है। इसमें OBD2 और E20 कंप्लायंट 125cc का इंजन दिया गया है, जो कि 7.97 kW की पावर और 10.6 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि नई ग्लैमर की माइलेज 63 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) तक की है। नई ग्लैमर को कंपनी ने कंफर्ट, परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में बेहतर करने की कोशिश की है।

कलर ऑप्शन और कीमत

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

नई हीरो ग्लैमर को कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्टी रेड-ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। नई ग्लैमर 125 ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 82,348 रुपये और नई ग्लैमर 125 डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 86,348 रुपये है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...