भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट में चुनौती पेश करने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने OBD2-कम्प्लायंट शाइन 125 को लॉन्च कर दिया है।
2023 Honda Shine 125 : भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट में चुनौती पेश करने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने OBD2-कम्प्लायंट शाइन 125 को लॉन्च कर दिया है। नई बाइक की शुरुआती कीमत 79,800 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह ड्रम और डिस्क के साथ कुल दो वैरिएंट में उपलब्ध है। डिस्क वेरिएंट की कीमत ड्रम संस्करण के मुकाबले 4,000 रुपए ज्यादा है।
यह मोटरसाइकिल ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक के साथ कुल पांच रंगो में उपलब्ध है। 2023 होंडा शाइन 125 का लॉन्च OBD2-स्पेक डियो और यूनिकॉर्न के बाद हुआ है, जबकि शाइन 100 ने कुछ महीने पहले बाजार में अपनी शुरुआत की थी।
2023 होंडा शाइन 125 मोटरसाइकिल 125cc Fi इंजन से लैस है जो अब OBD2 नियमों का अनुपालन करता है। इसमें होंडा की एसीजी स्टार्टर और फ्रिक्शन रिडक्शन तकनीक (Friction Reduction Technology) है और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। उपकरण सूची में दो-तरफ़ा कार्यशील इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच, डीसी हेडलैंप, 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और सील चेन शामिल हैं।
नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अग्रणी, शाइन ब्रांड की सफलता हमारे ग्राहकों के प्यार और विश्वास का प्रमाण है।