HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 21st Convocation of AKTU : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बोली-पहले बिकती थी डिग्री, अब ऑनलाइन लीजिए

21st Convocation of AKTU : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बोली-पहले बिकती थी डिग्री, अब ऑनलाइन लीजिए

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ,उत्तर प्रदेश (AKTU) का 21वां दीक्षांत समारोह में 95 मेधावियों को मेडल दिए गए। पीएचडी पूरी करने वाले 112 अभ्यर्थियों में पूर्व मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी भी शामिल हैं। उन्हें डिग्री दी गई। 49 हजार 452 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ,उत्तर प्रदेश (AKTU) का 21वां दीक्षांत समारोह में 95 मेधावियों को मेडल दिए गए। पीएचडी पूरी करने वाले 112 अभ्यर्थियों में पूर्व मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी भी शामिल हैं। उन्हें डिग्री दी गई। 49 हजार 452 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई।

पढ़ें :- Yogi Cabinet Expansion : योगी मंत्रिमंडल विस्तार शाम 5 बजे ,संभावित मंत्रियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया

राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) ने डिग्री पाने वाले छात्रों से कहा कि आज यहां आंगनबाड़ी केंद्रों को सामान दिया गया है। इनकी जरूरत है, काफी संस्था आगे आ रही है। आपको भी आगे आना है। आपके घर में हर जरूरत का सामान होगा। यहां से जाएं तो अपने माता-पिता को बताएं कि एक आंगनबाड़ी को 20 से 25 हजार के सामान की जरूरत है। आप होटल में अपना जन्मदिन मनाने की जगह आंगनबाड़ी को जरूरत के सामान दें या वहां के बच्चों के लिए फल लेकर जाएं और उनके बीच जन्मदिन मनाएं। इससे आपको ज्यादा संतुष्टि मिलेगी।

पहले बिकती थी डिग्री, अब ऑनलाइन लीजिए

राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में 50 हजार से अधिक छात्रों की डिग्री ऑनलाइन डीजी लॉकर में अपलोड की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहले डिग्री बिकती थी पर अब आप इसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं। अब आपको इसके लिए कॉलेज नहीं जाना होगा। जल्द ही आपकी मार्कशीट भी इस पर अपलोड हो जाएगी। उन्होंने विवि को निर्देश दिया कि पिछले 20 साल की भी मार्कशीट डीजी लॉकर में अपलोड की जाए ताकि पुराने छात्रों को जरूरत पड़े तो उन्हें कॉलेजों के चक्कर न काटने पड़े।

विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि डिग्री पाने वाले छात्रों को बधाई। राज्यपाल के निर्देशन में विवि ने नैक में सर्वोत्तम ग्रेडिंग प्राप्त की है। तकनीकी शिक्षा में भी उनके निर्देशन में काफी सुधार हुआ है। विवि व संबद्ध संस्थानों में बेहतर काम हो रहा है। विवि एक नए मुकाम पर पहुंचा है। तकनीकी शिक्षा का क्षेत्र विशेष है। यह एक नया स्वावलंबन की धारा देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य यूपी स्मार्ट और आत्मनिर्भर बने, विवि इस दिशा में काफी काम कर रहा है। इसी साल से चार नए इंजीनियरिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू की है। नए नए कोर्स के साथ वर्किंग प्रोफेशनल को डिग्री देंगे। स्टार्टअप को भी सरकार बढ़ावा दे रही है। विवि के साथ अपने परिवार, यूपी और देश का नाम रोशन करेंगे। यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाएंगे। विवि को एआई बेस्ड टेक्नोलोजी, आईआईटी आदि के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है। अपने प्रदेश के बच्चे यहीं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें।

पढ़ें :- हमारा संविधान भेदभाव नहीं करता, 25 वर्षों में भारत बनेगा विकसित देश : CM Yogi

डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने दीक्षांत समारोह में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि नए साल में वर्किंग प्रोफेसनल के लिए बीटेक कोर्स शुरू करेंगे। 2 लाख छात्रों की एबीसी अकाउंट खुल गए हैं। 100 कॉलेजों में इनक्यूबेशन सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। वहीं 2024 में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 50 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनी शामिल होंगी और 2000 से अधिक छात्रों का चयन करेंगी। उन्होंने बताया कि फरवरी में एचआर कोंकलेव का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें भविष्य के रोडमेप के साथ ही नए कोर्स की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं, आईआईएम इंदौर के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को डिजिटल साक्षर करेंगे।

उन्होंने विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी समितियों की बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया फॉरेन यूनिवार्षिटी से भी एमओयू किए गये हैं। कुलपति ने बताया की विश्वविद्यालय में शोध और नवाचार को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षकों के लेक्चरो को रिकार्ड कर वीडियो स्वयं प्रभा चैनल पर प्रसारण के लिए भेजा जा रहा है। कुलपति ने न्यू एजुकेशन पालिसी (NEP) के क्रम में भी जानकारी देते हुए बताया एनईपी 2020 को लागू करने के क्रम में विश्वविद्यालय ने पहल करते हुए बीटेक सेकेण्ड ईयर के चौथे सेमेस्टर में मेजर और मानइर डिग्री पढ़ायी जाएगी। सत्र 2023-24 के इवेन सेमेस्टर से यह लागू कर दिया जाएगा। इसमें विद्यार्थी मूल विषय के साथ इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स भी कर सकेंगे। कुलपति ने ये भी बताया की

प्रदेश में उद्यमिता और नवाचार की संस्कृति विकसित करने और छात्रों में इसके प्रति रुझान के लिए विश्वविद्यालय ने अपने सभी संबद्ध संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित कराने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा नौकरी पेशा लोगों के लिए विश्वविद्यालय ने बीटेक फॉर वर्किंग प्रोफेशनल की शुरूआत करेगा। कामकाजी लोगों को क्लास करने में कोई दिक्कत न हो इसलिए क्लास दोपहर बाद चलेगी। यह फुलटाइम कोर्स होगा और चार साल पूरा करने पर डिग्री दी जाएगी। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम किसी कारण से कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके। इस बार दीक्षांत में  अलग-अलग पाठ्कमों के 50196 छात्रों को डिग्री डीजी लॉकर के माध्यम से उपलब्ध कराई गई।

मोहसिन अफरोज ने किया टॉप, चांसलर मेडल से सम्मानित
इस बार विश्विद्यालय से सम्बद्ध संस्थान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र मोहसिन अफरोज ने टॉप किया है। दीक्षांत समारोह में मोहसिन अफरोज को चांसलर मेडल दिया गया। जबकि कमलरानी वरूण स्मृति मेडल पीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कानपुर के बीटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की छात्रा प्रज्ञा गौतम को दिया जाएगा। साथ ही समारोह में कुल 95 गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिये गये । बता दें की इस बार भी डिग्री हासिल करने में बेटियों का प्रतिशत 26 है, जबकि लड़कों का प्रतिशत इससे अधिक 74 है। हालंकि सबसे अधिक मेडल बेटियों के खाते में हैं। वहीं इस बार 112 लोगो को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

तीन श्रेणियों में स्टूडेंट को मिला स्टार्टअप अवार्ड
प्रदेश में उद्यमिता और नवाचार की संस्कृति विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दीक्षांत समारोह में पहली बार तीन श्रेणियों में स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड भी दिया गया इसमें एक अवार्ड बेस्ट वोमेन लेड स्टार्टअप अवार्ड दूसरा बेस्ट सोशल इम्पैक्ट स्टार्टअप अवार्ड और तीसरा बेस्ट टेक इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड है। बेस्ट वोमेन लेड स्टार्टअप अवार्ड के लिए स्टार्टअप कंपनी में एक महिला डायरेक्टर का 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ होना जरूरी है। वहीं, बेस्ट सोशल इम्पैक्ट अवार्ड का चयन स्वास्थ्य, भारतीय भाषा, शिक्षा, जीवनशैली जैसे सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले स्टार्टअप कंपनी को दिया गया । जबकि बेस्ट टेक इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड इनोवेटिव पेटेंट तकनीकी विकसित कर वस्तुओं और सर्विस के क्षेत्र और डिजिटल मंच पर कार्य करने वाली स्टार्टअप कंपनी को दिया गया । अवार्ड विश्वविद्यालय के किसी छात्र या छात्रा की स्टार्टअप कंपनी को ही दिया जाएगा।

पढ़ें :- कुंवर्स ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सवः मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पटेल

दीक्षांत में मोहिसिन अफरोज को चांसलर मेडल प्रदान किया गया। वहीं प्रज्ञा गौतम को कमल रानी वरूण मेडल प्रदान किया गया। वहीं 39 गोल्ड मेडल, 27 सिल्वर मेडल और 27 ब्रॉन्ज मेडल मेधावी को प्रदान किए गये।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...