HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. 5 August History: जानिए देश और दुनिया के इतिहास में पांच अगस्त की तारीख क्यों है अहम?

5 August History: जानिए देश और दुनिया के इतिहास में पांच अगस्त की तारीख क्यों है अहम?

देश और दुनिया में पांच अगस्त की तारीख बेहद ही अहम है। पांच अगस्त के दिन कई ऐसी इतिहासिक घटनाएं हुई हैं, जिसका जिक्र आज भी किताबों से लेकर लोगों की जुबां पर रहता है। इसके साथ ही ज्यादातर लोग जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर पांच अगस्त का भारतीय और दुनिया का क्या इतिहास है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

5 August History :देश और दुनिया में पांच अगस्त की तारीख बेहद ही अहम है। पांच अगस्त के दिन कई ऐसी इतिहासिक घटनाएं हुई हैं, जिसका जिक्र आज भी किताबों से लेकर लोगों की जुबां पर रहता है। इसके साथ ही ज्यादातर लोग जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर पांच अगस्त का भारतीय और दुनिया का क्या इतिहास है। ज्यादातर लोग पांच अगस्त के इतिहास को जानने के लिए विकिपीडिया को भी खूब सर्च करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पांच अगस्त के दिन देश और दुनिया में ऐसा क्या हुआ जो आज भी इतिहास बना हुआ है और लोग इसे याद करते हैं….

पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने

5 अगस्त 1914:  अमेरिका में इलैक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। सबसे जरूरी बात ये है कि उस समय केवल दो ही तरह की लाइट लगाई गई थी, जिसमें हरा और लाल रंग की लाइट थी। लाल रंग की लाइट रूकने के लिए थी और हरि लाइट जाने के लिए थी। लेकिन इसके बाद सावधानी सूचक तीसरी पीली लाइट भी लगाई गई।

5 अगस्त 1775ः आज के ही दिन बंगाल के नवाब के अधिकारी नंदकुमार को कोलकाता में फंासी दी गई थी। हालांकि उस समय कोलकाता का कलकत्ता के नाम से जाना जाता था।

5 अगस्त 1874ः इंग्लैंड की तर्ज पर ही जापान ने डाक बचत प्रणाली की अपने यहां पर शुरूआत की थी।

5 अगस्त 1914ः क्यूबा, उरुग्वे, मैक्सिको और अर्जेंटीना ने प्रथम विश्व युद्ध में तटस्थ रहने का ऐलान किया गया था।

पढ़ें :- 'Sorry Mummy Papa...' लिखकर एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या, कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल मिला

5 अगस्त 1915ः आज के ही दिन 1915 में प्रथम विश्व युद्ध में वारसा पर जर्मनी का अधिकार हो गया था। इससे पहले यह क्षेत्र रुस के अधिकार में था।

5 अगस्त 1921ः इसी दिन अमेरिका-जर्मनी ने बर्लिन शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

5 अगस्त 1945ः 5 अगस्त 1945 में अमेरिकी हवाई जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था।

5 अगस्त 1949ः इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में 6.7 की तीव्रता से भूकंप आया था। लेकिन इस भूकंप से 6 हजार लोगों की मौत हुई थी।

5 अगस्त 1960ः अफ़्रीक़ी देश बुर्किनाफासो ने स्वतंत्रता (आजादी) का ऐलान किया था।

पढ़ें :- School Winter Vacation Extended: दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

5 अगस्त 1962ः हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो अपने लॉस एंजेलिस स्थित आवास पर मृत पाई गईं थी।

5 अगस्त 1991ः इसी दिन जस्टिस लीला सेठ दिल्ली हाईकोर्ट में पहली महिला न्यायधीश (जज) बनीं थीं।

5 अगस्त 2011ः इस दिन नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर पानी होने का साइंस पत्रिका में दावा किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...