HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 51वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट का शुभारंभ सीएसआईआर-सीमैप में 29 नवंबर को

51वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट का शुभारंभ सीएसआईआर-सीमैप में 29 नवंबर को

विभिन्न सीएसआईआर संस्थानों के बीच खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसपीबी) द्वारा शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (एसएसबीएमटी) का आयोजन किया जाता है। एसएसबीएमटी का आयोजन सीएसआईआर के संस्थापक महानिदेशक, डॉ. एस.एस. भटनागर की स्मृति में किया जाता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। विभिन्न सीएसआईआर संस्थानों के बीच खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसपीबी) द्वारा शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (SSBMT) का आयोजन किया जाता है। एसएसबीएमटी का आयोजन सीएसआईआर के संस्थापक महानिदेशक, डॉ. एस.एस. भटनागर की स्मृति में किया जाता है। सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ के निदेशक, डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि अब यह सीएसआईआर के कैलेंडर में एक नियमित और महत्वपूर्ण गतिविधि बन गई है।

पढ़ें :- बुद्धस्थली रामग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार और धम्म पाठ के साथ उत्खनन शुरू

इस वर्ष 51वां शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट-2022 (चौथा जोनल आउटडोर) का आयोजन सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ में 30 नवंबर से 02 दिसंबर, 2022 के बीच किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 29 नवंबर को संस्थान के परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें भारतीय क्रिकेटर, रविकांत शुक्ला, मुख्य अतिथि होंगे। इस टूर्नामेंट में विभिन्न सीएसआईआर प्रयोगशालाओं की कुल 08 टीमें (सीसीएमबी हैदराबाद, सीएलआरआई चेन्नई, सीबीआरआई रुड़की, एनईआईएसटी जोरहाट, आईआईआईएम जम्मू, आईएचबीटी पालमपुर, एनजीआरआई हैदराबाद और सीईसीआरआई कराईकुडी) भाग लेंगी।

टूर्नामेंट के दौरान कुल 14 क्रिकेट मैच सहारा एस्टेट्स, क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब और माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना, लखनऊ में खेले जाएंगे, जबकि 14 वॉलीबॉल मैच सीमैप कॉलोनी, लखनऊ में खेले जाएंगे। विजेता टीमें 51वें एसएसबीएमटी के फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट में खेले जा रहे क्रिकेट मैचों के लाइव स्कोर CricHeroes पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...