1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हमीदिया अस्पताल: 800 रेमडेसिवीर जीवन रक्षक इंजेक्शन ले उड़े चोर, सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी पुलिस

हमीदिया अस्पताल: 800 रेमडेसिवीर जीवन रक्षक इंजेक्शन ले उड़े चोर, सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी पुलिस

देश में कोरोना वायरस ने हंगामा बरपा रखा है। वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए लाख जतन कर दवाईयां और ऑक्सीजन इकट्ठा किया जा रहा है। ऐसे में इन जीवन रक्षक दवाइयों को कोई चोर ले उड़े तब तो सनसनी फैलना लाजमी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

भोपाल: देश में कोरोना वायरस ने हंगामा बरपा रखा है। वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए लाख जतन कर दवाईयां और ऑक्सीजन इकट्ठा किया जा रहा है। ऐसे में इन जीवन रक्षक इंजेक्शन को कोई चोर ले उड़े तब तो सनसनी फैलना लाजमी है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 800 रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी हो गए है। जैसे ही हमीदिया अस्पताल में 800 इंजेक्शन चोरी होने की सूचना पहुंची वैसे ही अस्पताल में सनसनी फैल गई। उसके बाद आनन-फानन में कोहेफिजा थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इंजेक्शन चोरी होने पर केस दर्ज कर लिया है।

पढ़ें :- 4 Naxalites Killed : महाराष्ट्र में एनकाउंटर में मारे गए 4 नक्सली, चुनावों में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आधार पर ही पता चल पाएगा कि आखिरकार चोरी किसने की है। वहीं अस्पताल स्टाफ पर चोरी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज भी जांच करवा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...