1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के 94 मरीज, एक्टिव केस घटकर 1000 से नीचे आए

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के 94 मरीज, एक्टिव केस घटकर 1000 से नीचे आए

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 1000 के नीचे पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और केवल 7 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 1000 के नीचे पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और केवल 7 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन : रामगोपाल यादव

दिल्ली में अब संक्रमण दर घटकर 0.13 फीसद रह गई है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इसको लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 94 नए मरीज मिले हैं। वहीं 7 मरीजों की मौत हुई है, जबकि शनिवार को 86 लोग संक्रमित मिले थे और 05 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। बुलेटिन के अनुसार, आज 111 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,34,554 हो गई है और 300 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 992 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14,08,567 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,995 पर पहुंच गया है।

 

पढ़ें :- रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...