HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन, जिला पंचायत सदस्य ने शुद्ध पेयजल हेतु निर्मित टंकी व नलों का भी किया लोकार्पण

झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन, जिला पंचायत सदस्य ने शुद्ध पेयजल हेतु निर्मित टंकी व नलों का भी किया लोकार्पण

मंदिर परिसर में जिला पंचायत निधि से भक्तों एवं स्थानीय जनता की सुविधा के लिए निर्मित शुद्ध पेयजल टंकी एवं नलों का लोकार्पण भी किया। विजय बहादुर यादव ने बताया की मंदिर परिसर में रोजाना सैकड़ों भक्तों का आवागमन होता है। साथ ही यह संख्या सावन आदि दिनों में हजारों में पहुंच जाती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: श्रावण मास के शुभ अवसर पर गोसाईंगंज के कासिमपुर बिरुहा इलाके में स्थित प्राचीन झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर भव्य भंडारे एवं पानी की टंकी का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सोमवार को मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ विजय बहादुर यादव ने मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद चखा।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में जिला पंचायत निधि से भक्तों एवं स्थानीय जनता की सुविधा के लिए निर्मित शुद्ध पेयजल टंकी एवं नलों का लोकार्पण भी किया। विजय बहादुर यादव ने बताया की मंदिर परिसर में रोजाना सैकड़ों भक्तों का आवागमन होता है। साथ ही यह संख्या सावन आदि दिनों में हजारों में पहुंच जाती है। इसी को देखते हुए परिसर में नवनिर्मित पानी की टंकी एवं नलों का लोकार्पण किया गया है। इससे यहां आने वाले हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में उनके साथ ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजीत यादव, भाजपा नेता वीरेंद्र रावत, पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव, नीरज यादव, अनुज यादव समेत भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए।

भजनों पर मगन हुए भक्त, चखा भंडारे का प्रसाद
कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में सुबह से ही मधुर भजनों का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसमें क्षेत्रीय भक्त खूब थिरके। वहीं इस दौरान भक्तों ने छोला पूरी के साथ ही मखाना मटर की सब्जी व पुलाव और खीर का प्रसाद भी चखा।

 

पढ़ें :- लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की पुण्यतिथि मनाई , अतुल कुमार अंजान व पूर्व जूला सुभाष मौर्य के निधन पर शोक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...