HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. छठ पूजा से लौट रहे परिवार पर सिरफिरे आशिक ने बरसाईं गोलियां, दो लोगों की मौत, 4 घायल

छठ पूजा से लौट रहे परिवार पर सिरफिरे आशिक ने बरसाईं गोलियां, दो लोगों की मौत, 4 घायल

Lakhisarai Firing: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में छठ घाट (Chhath Ghat) से लौट रहे परिवार पर एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate Firing) की। जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई और 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला एकतरफा प्यार में रंजिश का बताया जा रहा है। जिसमें एक ही परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया गया। वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lakhisarai Firing: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में छठ घाट (Chhath Ghat) से लौट रहे परिवार पर एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate Firing) की। जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई और 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला एकतरफा प्यार में रंजिश का बताया जा रहा है। जिसमें एक ही परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया गया। वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है।

पढ़ें :- सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

जानकारी के मुताबिक, यह गोलीबारी की घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले की है, जहां पर छठ घाट (Chhath Ghat) से लौट रहे एक परिवार छह लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate Firing) की गयी। इस हमले में डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जो सगे भाई थे। दोनों भाइयों की पत्नियां, पिता और बहन घायल हैं। घटना की सूचना पर डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

फायरिंग की घटना पर एसपी पंकज कुमार (SP Pankaj Kumar) ने बताया कि छठ घाट से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगो पर उनके घर के पास गोली मारी गयी। गोली मारने वाला आरोपी की पहचान उका नाम अशीष चौधरी है। लगभग 10 दिन पहले हमलावर का इस परिवार संग विवाद हुआ था। उन्होंने इस घटना की पीछे की वजह एक तरफा प्यार बताया है।

एसपी के मुताबिक, आरोपी आशीष चौधरी अपने ही घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन लड़की का परिवार इसका विरोध कर रहा था। जिससे नाराज होकर आरोपी ने लड़की के परिवार वालों पर गोलीबारी की। मृतकों की पहचान चंदन झा एवं राजेंद्र झा के रूप में हुई है। इसके अलावा शशिभूषण झा, दुर्गा झा, लवली देवी, प्रीति देवी गोली लगने से घायल हैं।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 24 नक्सलियों को किया ढेर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...