1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. VIDEO- TTP टॉप कमांडर ने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को धमकाया, बोला-‘मर्द हो तो खुद लड़ने आओ…’

VIDEO- TTP टॉप कमांडर ने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को धमकाया, बोला-‘मर्द हो तो खुद लड़ने आओ…’

TTP का एक बड़ा कमांडर, जिसकी पहचान पाकिस्तानी अधिकारियों ने कमांडर काजिम के तौर पर की है। कैमरे पर मुनीर को चुनौती देते हुए कहता है कि अगर मर्द हो तो हमारा सामना करो। इसी वीडियो में काजिम आगे कहता है कि अगर अपनी मां का दूध पिया है तो हमसे लड़ो। इस धमकी के बाद, 21 अक्टूबर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने काजिम को पकड़वाने के लिए 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (PKR) के इनाम का ऐलान किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Pakistan Army Chief Field Marshal Asim Munir) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। TTP के तरफ से जारी वीडियो में उनका टॉप कमांडर सीधे मुनीर को धमकी दे रहा है। कमांडर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) अपने सैनिकों को मरने के लिए भेजने की बजाय, टॉप अफसरों को खुद जंग के मैदान में उतरें।

पढ़ें :- पाकिस्तान में विरोध, लेकिन ट्रंप के चरणों में झुकने को बेताब आसिम मुनीर.... फिर जा रहे अमेरिका

बता दें कि इन वीडियो में बीते 8 अक्टूबर को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के कुर्रम इलाके में हुए एक घातक हमले की फुटेज भी शामिल है। TTP ने दावा किया है कि इस हमले में 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। वीडियो में TTP आतंकी, पाकिस्तानी सैनिकों से लूटे गए हथियार और गाड़ियां दिखाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान की सेना ने आधिकारिक तौर पर अब तक सिर्फ 11 सैनिकों के मारे जाने की बात ही मानी है।

एक वीडियो क्लिप में, TTP का एक बड़ा कमांडर, जिसकी पहचान पाकिस्तानी अधिकारियों ने कमांडर काजिम के तौर पर की है। कैमरे पर मुनीर को चुनौती देते हुए कहता है कि अगर मर्द हो तो हमारा सामना करो। इसी वीडियो में काजिम आगे कहता है कि अगर अपनी मां का दूध पिया है तो हमसे लड़ो। इस धमकी के बाद, 21 अक्टूबर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने काजिम को पकड़वाने के लिए 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (PKR) के इनाम का ऐलान किया है।

पढ़ें :- पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर का कार्यकाल खत्म, PM शहबाज शरीफ बिना बताए निकले लंदन, बढ़ा राजनीतिक तनाव

यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के बीच एक सीजफायर (युद्धविराम) पर सहमति बनी है। यह समझौता कतर और तुर्की की मध्यस्थता में हुआ था। लेकिन पाकिस्तान ने साफ कहा है कि यह शांति तभी बनी रहेगी जब अफगानिस्तान अपनी जमीन से TTP जैसे आतंकी गुटों पर सख्त कार्रवाई करेगा।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में चेतावनी दी गई है कि TTP को मिल रही कामयाबी से दूसरे हिंसक गुटों का भी हौसला बढ़ रहा है। लश्कर-ए-झांगवी (LeJ), इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP), और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी गुट भी इस पूरी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...