1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. AAP का केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर सनसनीखेज आरोप, केजरीवाल की हत्या की रच रही है साजिश

AAP का केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर सनसनीखेज आरोप, केजरीवाल की हत्या की रच रही है साजिश

आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की 'हत्या' की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग (Election Commission) से आग्रह किया कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) के तरफ से उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा बहाल किया जाए, जो वापस ले ली गई है। इस आरोप पर भाजपा (BJP) या दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ‘हत्या’ की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग (Election Commission) से आग्रह किया कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) के तरफ से उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा बहाल किया जाए, जो वापस ले ली गई है। इस आरोप पर भाजपा (BJP) या दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-'जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है सरकार...'

CM आतिशी और भगवंत मान ने लगाए गंभीर आरोप

पढ़ें :- Republic Day 2026 : गणतंत्र दिवस पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा चीफ गेस्ट होंगे

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi Chief Minister Atishi) और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आयोग को पत्र लिखकर पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में आप को ‘समान अवसर’ देने, केजरीवाल को पंजाब पुलिस (Punjab Police)  द्वारा दी गई सुरक्षा बहाल करने और उन पर ‘जानलेवा’ हमलों की जांच करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के आदेश के अनुसार केजरीवाल पर कथित हमलों पर आंखें मूंद ली हैं।

‘केजरीवाल की हत्या की इस साजिश में दो लोग शामिल हैं’

पढ़ें :- VB-G RAM G Bill 2025 : लोकसभा से 'वीबी-जी-राम-जी' विधेयक पारित, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले- बापू का अपमान कर रहा है विपक्ष

आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा, “केजरीवाल जी की हत्या की इस साजिश में दो लोग शामिल हैं- भाजपा (BJP)  और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) । वे दोनों केजरीवाल की जान लेने की साजिश कर रहे हैं। उन पर एक के बाद एक हमले की कोशिश की गई है। अक्टूबर (पिछले साल) में केजरीवाल पर हमला किया गया। जांच में पता चला कि हमलावर भाजपा (BJP)  कार्यकर्ता थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर केजरीवाल की सुरक्षा बहाल करने की मांग की है। हमें दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  पर भरोसा नहीं है, क्योंकि वह अमित शाह (Amit Shah)के नियंत्रण में है। ‘आप’ नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव से पहले “गंदी राजनीति” करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केजरीवाल की सुरक्षा हटाने की साजिश रची है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...