HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ईद के दिन Abdullah Azam ने अखिलेश पर फोड़ा ट्वीट बम, लिखा-हर शख़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता

ईद के दिन Abdullah Azam ने अखिलेश पर फोड़ा ट्वीट बम, लिखा-हर शख़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता

ईद (Eid) के मौके पर रामपुर की स्वार विधानसभा सीट (Swar Assembly Seat of Rampur) से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम (SP MLA Abdullah Azam) अपने पिता आजम खान (Aajam Khan)  को याद कर भावुक नजर आए। उन्होंने अपने पिता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बिना पहली ईद (Eid) है। अल्लाह कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए। उन्होंने अपने पिता आजम खान (Aajam Khan) के नाम से ट्वीट कर इशारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) पर भी तंज कसा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। ईद (Eid) के मौके पर रामपुर की स्वार विधानसभा सीट (Swar Assembly Seat of Rampur) से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम (SP MLA Abdullah Azam) अपने पिता आजम खान (Aajam Khan)  को याद कर भावुक नजर आए। उन्होंने अपने पिता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बिना पहली ईद (Eid) है। अल्लाह कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए। उन्होंने अपने पिता आजम खान (Aajam Khan) के नाम से ट्वीट कर इशारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) पर भी तंज कसा है।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

इससे पहले उन्होंने एक शायरी लिखते हुए तंज कसा कि वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, कि जबान मिली तो कटी हुई, कि कलम मिला तो बिका हुआ।समाजवादी पार्टी (SP) से विधायक आजम खान  (Aajam Khan)  विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। वे इस समय सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में हैं। इस बार ईद उन्हें जेल में ही मनानी पड़ रही है।

सपा अध्यक्ष पर किया तंज

इसके बाद उन्होंने अपने पिता आजम खान    (Aajam Khan)  के नाम से एक और ट्वीट कर अपनी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी तंज कसा। ट्वीट में लिखा है, ”तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए, ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक, आपका और सिर्फ़ आपका, मोहम्मद आज़म खान ।’

हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आजम खान (Aajam Khan) के बीच में दरार देखने को मिली है। पिछले दिनों सीतापुर जेल (Sitapur Jail)  में उनसे मिलने पहुंचे सपा के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलने से इनकार कर दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...