1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद के फरार सट्टेबाजों को पसंद आती है थाईलैंड की मौज-मस्ती, जल्द घोषित हो सकता है इन पर इनाम

मुरादाबाद के फरार सट्टेबाजों को पसंद आती है थाईलैंड की मौज-मस्ती, जल्द घोषित हो सकता है इन पर इनाम

मुरादाबाद में फरार सट्टेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। फरार सट्टेबाजों पर इनाम घोषित करने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसके साथ ही उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी भी जारी है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही फरार सट्टेबाज पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसमें से कुछ फरार सट्टेबाजों के विदेश में जाने की चर्चाएं हो रही हैं।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद में फरार सट्टेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। फरार सट्टेबाजों पर इनाम घोषित करने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसके साथ ही उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी भी जारी है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही फरार सट्टेबाज पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसमें से कुछ फरार सट्टेबाजों के विदेश में जाने की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, पुलिस की जांच में ये स्पष्ट हो सकेगा।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

फरार सट्टेबाजों में सचिन अग्रवाल उर्फ सचिन पहाड़ी, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, लक्की गुप्ता जैसे और सट्टेबाज हैं, जो अभी फरार हैं। सूत्रों की माने तो ये सट्टेबाज बचने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस की कार्रवाई के से ये बच नहीं पायेंगे। सूत्रों की माने तो सट्टेबाजों पर ​इनाम घोषित होते ही जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। इनकी गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे।

सट्टेबाजों को पसंद है थाईलैंड
सूत्रों की माने तो फरार सट्टेबाजों को थाईलैंड जाना काफी पसंद है। सट्टेबाजी की रकम पर ये वहां जाकर मौज मस्ती करते हैं। चर्चा ये भी है कि, सट्टेबाज थाईलैंड, सिंगापुर या मलेशिया भाग सकते हैं। हालांकि, पुलिस इनकी तलाश कर रही है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

पुलिस को मिली है अहम लोकेशन
सट्टेबाजी गिरोह का सरगना विशाल डूडेजा, अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, रचित रस्तोगी, सुमित सेठी टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, कमल छावड़ा, विक्की छावड़ा, गौरव आनंद उर्फ बिन्नी और प्रवीण सिंह की लोकेशन के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।

भोले भाले लोगों को फंसाते हैं जाल में
दरअसल, ये सट्टेबाज भोलेभाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर आज कई करोड़ों की संपित्त के मालिक बन बैठे हैं। सट्टे से कमाए गए रुपये से इन्होंने यूपी, उत्तराखंड़, गोवा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में जमकर संपत्तियां खरीदी हैं। यही नहीं कई सट्टेबाजों को उत्तराखंड में बड़े बड़े रिसॉर्ट भी बने हुए हैं। अगर इनकी जांच होती है तो सट्टेबाजों का असली चेहरा सामने आ जाएगा।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

इन सट्टेबाजों की हुई थी गिरफ्तारी
मुरादाबाद पुलिस ने बीते दिनों सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, मो. शहजादे सलीम को गिरफ्तार किया था, जबकि इस गैंग के मास्टरमांइड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े, जो पूरे मुरादाबाद में सट्टेबाजी का काम करते हैं।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...