HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. गर्मियों में बम की तरह फट सकता है AC, भूलकर भी न करें ये गलती

गर्मियों में बम की तरह फट सकता है AC, भूलकर भी न करें ये गलती

गर्मियों में बिना एसी के रह पाना काफी मुश्किल है, लोग दिनभर एसी (AC) की ठंडी हवा का आनंद लेना चाहते हैं। लेकिन शायद आपको यह नहीं पाता कि एसी विस्फोटक (Explosive) हो सकता है और इससे जान का जोखिम भी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। गर्मियों में बिना एसी के रह पाना काफी मुश्किल है, लोग दिनभर एसी (AC) की ठंडी हवा का आनंद लेना चाहते हैं। लेकिन शायद आपको यह नहीं पाता कि एसी विस्फोटक (Explosive) हो सकता है और इससे जान का जोखिम भी है। एक अध्ययन में गर्मियों में एसी यूनिट की जांच की गई। जिसमें यह बात सामने आयी कि कुछ परिस्थितियों में एसी का कंप्रेसर विस्फोटक साबित हो सकता है।

पढ़ें :- Smartphones Launching This Week: रेडमी-मोटोरोला से लेकर वनप्लस तक कई ब्रांड इस सप्ताह लॉन्च करेंगे फोन; चेक करें लिस्ट

दरअसल, जब एसी की इकाइयों (AC units) में ऊर्जा विकिरण होती है, तो यह जहां-जहां पहुंचता है, वहां विस्फोट और आग का खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जैसे- जहां पर भी एसी की आउटडोर यूनिट (outdoor unit) लगी हो वहां ज्यादा धूप न आए। क्योंकि धूप में यूनिट के ज्यादा गर्म होने से एसी नुकसान पहुंचा सकती है।

उपयोगकर्ताओं को अपनी एसी यूनिट की नियमित रूप से जांच करनी चाहिए और किसी भी संकेत जो विस्फोट या आग की संभावना दर्शाता उसके लिए तैयार रहना चाहिए। आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से एसी की जांच करवानी चाहिए, जिससे किसी भी घटना का जोखिम कम हो सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...