1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Accident in Barabanki : बाइक की आमने-सामने भिड़ंत के बाद पिकअप ने रौंदा, चार की मौत

Accident in Barabanki : बाइक की आमने-सामने भिड़ंत के बाद पिकअप ने रौंदा, चार की मौत

Accident in Barabanki : बाराबंकी (Barabanki) के मसौली थाना (Masauli police station) क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर के बाद एक पिकअप ने सवारों को रौंद दिया है। हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांच में से चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Accident in Barabanki : बाराबंकी (Barabanki) के मसौली थाना (Masauli police station) क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर के बाद एक पिकअप ने सवारों को रौंद दिया है। हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांच में से चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी किसी की भी पहचान नहीं हो सकी है। सभी को जिला अस्पताल (District Hospital) ले जाया गया है।

पढ़ें :- Uttarakhand Forest Fire : आग की लपटों से धधकते उत्तराखंड के जंगल, 24 घंटों में 31 घटनाएं; खतरे में नैनीताल के रिहाइशी इलाके

टक्कर के बाद बाइक सवार पांचों युवक गिर गए और उसी दौरान एक माल वाहक पिकअप उन सभी को रौंदता हुआ वहां से निकल गया। सभी बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में दीपक, अभिषेक, शिवकरन व दो अन्य सतरिख थाने के जाटा बरौली गांव निवासी अज्ञात युवकों की मौत हो गई है। मसौली थाना क्षेत्र में स्थित बिंदौरा गांव के पास यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है। टक्कर मारने वाली गाड़ी के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...